×

शराब पीने के बाद दबंगों ने की फायरिंग, 3 साल की मासूम बच्ची की मौत

Newstrack
Published on: 3 July 2016 12:37 PM IST
शराब पीने के बाद दबंगों ने की फायरिंग, 3 साल की मासूम बच्ची की मौत
X

शाहजहांपुर: कांट थाना क्षेत्र के मदरौली गांव में दबंगों के बीच आपसी विवाद में हुई फायरिंग में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार हैंं। बच्ची बदायूं की रहने वाली है जो अपने ननिहाल आई थी।

क्या है मामला?

-कांट थाना क्षेत्र के मदरौली गांव में सुरजीत और रविन्द्र नाम के दबंगों ने पहले जमकर शराब पी उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

-विवाद के बाद देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई।

- इसमें 3 साल की मासूम बच्ची (मौसम) खेलती हुई घर से बाहर आ गई।

-दो गुटों की बीच हो रही फायरिंग में एक गोली बच्ची के सीने में आ लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

-घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

-परिजन बच्ची की लाश को लेकर थाने पहुंचे जहां से बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि

-परिजनों के तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भेजा गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story