×

Meerut News: कई घंटों की मशक्कत के बाद चार साल की बच्ची का शव नाले से बरामद, पुलिस ने कहा हादसे का शिकार

Meerut News: कल शाम गांधी स्मारक रोड निवासी ललित जो कि प्रोविजन स्टोर संचालक हैं की बेटी पूर्वी घर के बाहर से गायब हो गई।

Sushil Kumar
Published on: 9 March 2023 9:39 PM IST (Updated on: 9 March 2023 9:43 PM IST)
three years old missing girl dead body recovered from the drain in meerut
X

three years old missing girl dead body recovered from the drain in meerut

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र में आज चार साल की बच्ची का शव नाले से बरामद हुआ है। वहीं बच्ची का शव मिलते ही बच्ची के परिवार में मातम छा गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने न्यूजट्रैक के घटना की जानकारी देते हुए आज बताया कि चार साल की पूर्वी पुत्री ललित निवासी गांधी मार्ग,ब्रहमपुरी कल अपने पिता के साथ गन्ने की जूस की दुकान पर थी,अचानक दुर्घटनावश नाले में गिर गई थी,जसकी कल से तलाश की जा रही थी। आज सुबह बच्ची का शव नाले से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसको अनुसार घटना दुर्घटनावंश हुआ है उसमें किसी प्रकार का आपराधिक कृत्य होना नहीं पाया गया है।

जाने क्या था मामला?

बता दें कि कल शाम गांधी स्मारक रोड निवासी ललित जो कि प्रोविजन स्टोर संचालक हैं की बेटी पूर्वी घर के बाहर से गायब हो गई। ललित और मोहल्ले के लोंगो द्वारा पहले तो खुद बच्ची को इधर-उधर तलाश किया। कई घंटों की तलाश के बाद भी जब बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो नजदीकी पुलिस को सूचना दी गई। क्योंकि पिछले दो माह के भीतर बच्ची गायब होने का मेरठ में यह चौथा मामला था। इसलिए पुलिस महकमें में ताजा घटना की सूचना से हड़कंप मच गया और पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस की की टीमें बच्ची को तलाशने के काम में जुट गई।

गौरतलब है कि लगभग दो महीने पहले टीपीनगर के ज्वालानगर से किट्टू नाम की पांच साल की बच्ची गायब हुई थी, जिसका पता अब तक पुलिस नहीं लगा सकी। ऐसे में पूर्वी को लेकर भी अनहोनी का अंदेशा जताया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने भी बच्ची की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। आज सुबह क्षेत्र में स्थित गहरे नाले की जेसीबी द्वारा तलाशी कराई गई तो बच्ची का शव नाले से बरामद हो गया। बताया जा रहा है कि ललित का अपनी पत्नी नेहा से काफी समय से विवाद चल रहा है। पति-पत्नी में विवाद के चलते नेहा मेरठ सदर में अपने मायके में रहती है। जबकि बेटी पूर्वी यहां पिता के साथ रहती थी।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story