जेब्रा क्रॉसिंग का चयन, सौम्या-पांड्या ने कहा- थैंक्‍स गडकरी-विराट

Admin
Published on: 29 April 2016 8:47 AM GMT
जेब्रा क्रॉसिंग का चयन, सौम्या-पांड्या ने कहा- थैंक्‍स गडकरी-विराट
X

लखनऊ: वर्चुअल स्पीड ब्रेकर के चयन पर सौम्या पांड्या बहुत उत्साहित हैं। सौम्या ने इसे अपनी कल्पना का साकार होना बताया है। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद देिया।

गुजरात निवासी सौम्या और उनकी सहयोगी शकुंतला पांड्या के बनाए गए थ्री डाइमेंशनल जेब्रा क्रॉसिंग पहले से ही शहर में इस्तेमाल हो रहे हैं। लेकिन, वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अब भारत सरकार ने भी इसे मान्यता दे दी है।

saumya

क्या कहती हैं सौम्या

-न्यूज ट्रैक से बात करते हुए उत्साहित सौम्या ने अपनी संकल्पना को मान्यता देने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सड़क सुरक्षा पहल के ब्रांड ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली को धन्यवाद दिया।

-उन्होंने कहा,"मैं खुश हूं,मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर सकती|"

-"मैं इसके लिए नितिन गडकरी और विराट कोहली को धन्यवाद देती हूं।"

speed-breaker

क्या है थ्री डायमेंशनल जेब्रा क्रॉसिंग

-ये जेब्रा क्रॉसिंग इस तरह डिजाइन किए गए हैं, ताकि तेज स्पीड से आ रहे वाहन चालक के सामने इल्युजन क्रिएट हो और वह इस आभासी तस्वीर से चकमा खाकर अपनी स्पीड कम कर ले।

-इस तरह पैदल चलने वाले सुरक्षित ढंग से सड़क पार कर सकेंगे

-पूरे गुजरात में स्कूलों के पास थ्री डायमेंशनल स्ट्रीट आर्ट पहले से ही चलन में है।

कौन हैं सौम्या पांड्या

- गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली सौम्या पांड्या थ्री डायमेंशनल पेंटिंग आर्टिस्ट हैं।

-वह एक स्लिम्स हेल्थ क्लब की फाउंडर और सीईओ भी हैं।

Admin

Admin

Next Story