×

..करने वाले हैं रेल यात्रा तो जरा संभलकर, बहुत जल्द बदल जाएगा इन 68 गाड़ियों का समय

aman
By aman
Published on: 12 May 2017 3:56 PM IST
..करने वाले हैं रेल यात्रा तो जरा संभलकर, बहुत जल्द बदल जाएगा इन 68 गाड़ियों का समय
X
Good News: ई-टिकट पर अब मार्च 2018 तक कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा रेलवे

लखनऊ/गोरखपुर: यदि आप रेल से सफर के लिए निकल रहे हैं, तो जरा संभल कर। आप एक बार फिर से समय सारणी देख लें। क्योंकि, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर और बस्ती स्टेशन पर आगामी 5 सितंबर से 68 गाड़ियों का समय बदलने वाला है।

इस बारे में सीपीआरओ ने बताया कि दोनों स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव अवधि में कटौती की गई है। ऐसे में उनके आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन कर दिया गया है।

गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन का आगमन और प्रस्थान:

-15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस सुबह 05.25 बजे, 05.35 बजे

-15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस दिन में 03.15 बजे, 3.30 बजे।

-11124 ग्वालियर-बरौनी मेल गोरखपुर में रात 01.50 बजे, 02.00 बजे

-12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रात 02.40 बजे, 02.50 बजे

-22412 नई दिल्ली-नाहर लागुन एसी एक्सप्रेस सुबह में 03.10 बजे, 03.25 बजे

आगे की स्लाइड्स में देखें किस-किस ट्रेन का बदला समय ...

-15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रात 02.30 बजे 02.40 बजे

-14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस रात 02.30 बजे, 02.40 बजे

-15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रात 02.30 बजे, 02.40 बजे

-15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस सुबह 04.10 बजे, 04.20 बजे।

-14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस सुबह 04.10 बजे 04.20 बजे।

-11123 बरौनी-ग्वालियर मेल सुबह 04.50 बजे, 05.00 बजे

-15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सपे्रस भोर में 03.30 बजे 03.40 बजे।

-12558 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस भोर में 03.50 बजे, 04.00 बजे

-12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस सुबह 04.25 बजे, 04.35 बजे

-19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सुबह 04.25 बजे, 04.35 बजे

-12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सुबह 04.25 बजे, 04.35 बजे

-15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस सुबह 05.45 बजे, 05.55 बजे

-15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सुबह 07.55 बजे, 08.10 बजे

-15280 न्यू आदर्शनगर-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस सुबह 07.55 बजे, 08.10 बजे

-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस रात 11.30 बजे, 11.40 बजे

-15102 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा जनसाधारण एक्सप्रेस रात 12.40 बजे, 12.50 बजे

-15656 माता वैष्णव देवी-कामाख्या एक्सप्रेस सुबह 06.40 बजे, 06.50 बजे

-19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस, 10.50 बजे, 11.05 बजे

-12212 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह 10.50 बजे,11.05 बजे

-14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस दोपहर 11.55 बजे, 12.10 बजे

-13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दोपहर 12.25 बजे, 12.40 बजे

-15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस दोपहर 01.15 बजे, 01 .30 बजे

बस्ती स्टेशन पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय

-15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 06.30 बजे, 06.33 बजे

-13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस शाम 05.45 बजे, 06.00 बजे

-12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस शाम 05.40 बजे, 05.43 बजे

-12553 गोरखपुर-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस शाम 06.10 बजे, 06.13 बजे



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story