TRENDING TAGS :
प्रियंका को महासचिव बनाने के लिए इस कार्यकर्ता ने लिखी थी खून से चिट्ठी
हम सोनिया जी को धन्यवाद कहना चाहेंगे प्रियंका जी के आने से विरोधी पूरी तरह से घबरा गए हैं उन्हें लगने लगा है कि यह भाई बहन की जोड़ी यूपी में रिकार्ड तोड़ सिर्फ तू जीतेगी साथ में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार भी बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी वहीं अनवर ने बताया कि हमारी मांगों को मानकर कांग्रेसियों के खून के कर्ज को सोनिया जी ने आधा कर दिया है।
गोरखपुर: प्रियंका गांधी के महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने की खुशी पूरे देश में कांग्रेसियों के बीच में देखी जा सकती है लेकिन पहली बार गोरखपुर से प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने की मांग यहां के कार्यकर्ताओं ने सोनिया से की थी अपनी मांगों को मनवाने के लिए यहां के कार्यकर्ताओं ने अपने खून से खत भी लिखा था जिसमें राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बनाने की मांग की गई थी|
ये भी पढ़ेंं— रेलवे भर्ती : चिदंबरम- चार लाख भर्तियों की घोषणा ‘एक और जुमला’
जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान जिला महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में पहली बार 5 अप्रैल 2015 में यहां के कार्यकर्ताओं ने अपने खून से सोनिया गांधी को खत लिखा था इस खत में लिखा गया था सेवा में माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी मैं आम कार्यकर्ता हूं मैं चाहता हूं कि राहुल भैया जी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और बहन प्रियंका गांधी जी को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाए हम सभी कार्यकर्ता की यही कामना है अनवर हुसैन इस खत को बकायदा कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर पोस्ट भी किया गया था|
ये भी पढ़ेंं— डायल 100 के ADG ने कहा-पुलिस पेट्रोलिंग में शामिल आरक्षी महिला को छोटे हथियार दिए जाएंगे
इस संबंध में जिला महासचिव अनवर हुसैन ने बताया कि मेरे नेतृत्व में लगाता है प्रियंका जी को महासचिव बनाने की मांग को लेकर खून से खत पोस्टर सहित तमाम कार्यक्रम किए गए थे साल 15 में मैंने अपने खून से सोनिया जी को खत लिखा था जिसमें यह मांग की थी कि राहुल जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रियंका जी को महासचिव कांग्रेस पार्टी का बनाया जाए मेरी दोनों ही मनोकामनाएं पूरी हो गई हैं|
ये भी पढ़ेंं— गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में ईडी का यूपी समेत देश के कई राज्यों में छापा
हम सोनिया जी को धन्यवाद कहना चाहेंगे प्रियंका जी के आने से विरोधी पूरी तरह से घबरा गए हैं उन्हें लगने लगा है कि यह भाई बहन की जोड़ी यूपी में रिकार्ड तोड़ सिर्फ तू जीतेगी साथ में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार भी बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी वहीं अनवर ने बताया कि हमारी मांगों को मानकर कांग्रेसियों के खून के कर्ज को सोनिया जी ने अदा कर दिया है।