×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुले में शौचमुक्त यूपी के लिए प्रतिदिन 44 हजार शौचालयों का करना होगा निर्माण

Rishi
Published on: 31 July 2017 10:19 PM IST
खुले में शौचमुक्त यूपी के लिए प्रतिदिन 44 हजार शौचालयों का करना होगा निर्माण
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि 31 दिसंबर तक प्रदेश के 30 जनपदों को और दो अक्टूबर, 2018 तक संपूर्ण प्रदेश को खुले में शौचमुक्त घोषित किए जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिदिन 44 हजार शौचालयों का निर्माण कराना होगा।

ये भी देखें:कोर्ट के बार-बार बुलाने पर महाधिवक्ता ने कहलवाया- वे मीटिंग में हैं व्यस्त

उन्होंने जनपद शामली एवं गंगा नदी के किनारे सभी गांव ओडीएफ घोषित हो जाने पर संबंधित अधिकारियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य संबंधित अधिकारियों को भी शौचालयों के निर्माण में गति लाकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धीमी गति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे मॉनीटरिंग कर शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।

ये भी देखें:मायावती का सवाल : यूपी की 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा

मुख्य सचिव सोमवार को योजना भवन में वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया, "स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में सराहनीय कार्य करने वाले मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पुरस्कृत भी कराया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनांतर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति आगामी दो अक्टूबर, 2018 तक प्रदेश में लगभग एक करोड़ 55 लाख शौचालयों का निर्माण कराना होगा।"

उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन लगभग 44 हजार शौचालयों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराना होगा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story