TRENDING TAGS :
136 बंदियों की रिहाई: उत्तर प्रदेश की 48 जेलों से छोड़े गए कैदी, खुशी से खिल उठे परिवार के चेहरे
Uttar Pradesh Latest News: उत्तर प्रदेश के 48 कारागारों से कुल 136 बंदियों की रिहाई करवाई गई।
jail in Uttar Pradesh
Uttar Pradesh Latest News: भाजपा के स्थापना दिवस पर आज उत्तर प्रदेश के 48 कारागारों से कुल 136 बंदियों की रिहाई करवाई गई। साथ ही इन बंदियों पर न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड के 875769.54 रुपये की धनराशि की व्यवस्था विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवायी। इस मौके पर उप्र के होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज कहा कि प्रदेश के विभिन्न जेलों में अर्थदण्ड न चुका पाने के कारण बन्द इन कैदियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इनके रिहाई के लिए प्रयास किये गये और इसमें प्रदेश के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मानवीय कार्य मेरे कार्यकाल के दौरान आगे भी होते रहेंगे।
आज रिहा किये गए कैदियों में गोरखपुर की 6 जेलों से 8, बरेली की 6 जेलों से 13, आगरा के 7 जेलों से 22, अयोध्या के 5 जेलों से 10, मेरठ की 5 जेलों से 17, वाराणसी की 4 जेलों से 20, कानपुर की 8 जेलों से 19, प्रयागराज की 4 जेलों से 18 एवं लखनऊ के 3 जेलों से 9 कैदी रिहा किये गये।
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि कारागार में बन्द इन बंदियों की विभिन्न जेलों से समुचित रिहाई कराने के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिए गये और इसके बाद अपराह्न चार बजे न्यायिक प्रक्रिया के तहत समुचित कार्यवाही करते हुए इन बंदियों की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि सभी बंदियों की रिहाई से उनके परिवार एवं आश्रितों में खुशी का माहौल है। उन्होंने सरकार की इस लोक कल्याणकारी कार्य की सराहना की है।