×

3 दिन की छुट्टी के बाद आज खुले बैंक, ATM के बाहर लंबी कतारें, सवाल वही क्या आज मिलेगा पैसा ?

By
Published on: 13 Dec 2016 10:45 AM IST
3 दिन की छुट्टी के बाद आज खुले बैंक, ATM के बाहर लंबी कतारें, सवाल वही क्या आज मिलेगा पैसा ?
X

bank3

लखनऊ : तीन दिन बैंक बंद होने के बाद मंगालवार (13 दिसंबर) को सारे बैंक खुल चुके हैं। लेकिन आज भी लोगों को पैसे की किल्लत सता रही है। सभी बैंकों और एटीएम के बाहर लोग पैसा मिलने की आस लगाकर लंबी कतार में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि आज नोट बंदी का 35वां दिन होने को आया है। लेकिन अभी तक लोगों की परेशानियां दूर नहीं हुई है।

न एटीएम में पैसा और न ही बैंक में

-तीन दिन की छुट्टी के बाद आज सारे बैंक खुल चुके हैं।

-लेकिन बैंक खुलने से पहले ही बैंक और एटीएम के बाहर पूरा देश लंबी कतार में लग चुका हैं।

-जिसको देखते हुए पहले से ही 95 फीसदी एटीएम अपडेट हो चुके हैं।



Next Story