×

Lakhimpur kheri News: ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर, दर्जनों मजदूर घायल

Lakhimpur kheri: पलिया से मजदूरी कर ट्रैक्टर ट्राली से निघासन जाते वक्त सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार गन्ने से भरे ट्रक ने टक्कर मात दी ।

Himanshu Srivastava
Report Himanshu SrivastavaPublished By Monika
Published on: 13 March 2022 3:51 AM GMT
laborers injured
X

ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर

Lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri News) जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार (tractor trolley collision) दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल (road accident) हुए हैं। जिसमें से कुछ ही हालत बेहद नाजुक है ।

दरअसल, घटना पलिया कोतवाली क्षेत्र के पलिया निघासन रोड के दून इंटरनेशनल स्कूल के पास शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। जहां पर पलिया से मजदूरी कर ट्रैक्टर ट्राली ( tractor trolley collision ) से मजदूर अपने घर को जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान निघासन जाते वक्त सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार गन्ने से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली में बैठे दर्जनों मजदूर गंभीर रूप से घायल (laborers injured) हो गए, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई।


आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस । घटना पर मौजूद लोगों की सहायता से सभी घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से निकाला गया और पीआरबी डायल 112 की मदद से पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है । वहीं ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 25 लोग सवार हैं, जो कि सभी घायल बताए जा रहे हैं ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story