TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Police Constable Exam: परीक्षा का आज अंतिम दिन, परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे DGP प्रशांत कुमार

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दे रही है।

Sonali kesarwani
Published on: 31 Aug 2024 11:16 AM IST (Updated on: 31 Aug 2024 12:09 PM IST)
UP Police Constable Exam: परीक्षा का आज अंतिम दिन, परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे DGP प्रशांत कुमार
X

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस परीक्षा 2024 का आज अंतिम दिन है। सारे परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा दिखाई दे रही है। यह परीक्षा चार चरणों में पूरी होनी थी। आज इस परीक्षा का अंतिम दिन है। इस पुलिस परीक्षा का एकमात्र लक्ष्य कुल 60,244 रिक्त पदों को भरना चाहिए। परीक्षा को राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है। एग्जाम की शरुआत हो चुकी है। पहली पारी की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 तक होनी है। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कराई जा रही है।

कांस्टेबल चयन के लिए है चार चरण

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए प्रशासन ने चार चरण निर्धारित किये है। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है। अगर कोई परीक्षार्थी इन चारों चरण को पूरा कर लेता है तो उसका चयन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा। इस परीक्षा की शुरुआत 23 अगस्त से 31 तक होनी थी। आज इसका आखिरी दिन है। अब तक के परीक्षार्थी के उपस्थिति की बात करूं तो 23 अगस्त को कुल 648435, 24 अगस्त को 657443, 25 अगस्त को 678767 और 30 अगस्त को कुल 691936 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। आज शाम में एग्जाम ख़त्म हो जाने के बाद आज के उपस्थित छात्रों की सूची आ जाएगी।

कई छात्रों के दस्तावेज पाए गए संदिग्ध

यूपी पुलिस परीक्षा का आज अंतिम दिन है। इस बार परीक्षा रद्द न होने पावे इसके लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किये है। इस बार की परीक्षा को भी लीक कराने के लिए कई लोगों ने इंतजाम किये लेकिन सरकार ने उन सभी लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सरकार ने फिलहाल 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से 3 सॉल्वर है। वहीं परीक्षा से पूर्व 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। पकड़े जाने के बाद भी सरकार ने उन बच्चों को एग्जाम देने की अनुमति दे दी। उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर क्या बोले DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पर DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "मुझे लगता है कि देश और विश्व की सबसे बड़ी पुलिस की परीक्षा है जिसको सकुशल संपन्न कराने में हम लोग सफल हुए हैं। जैसा की सरकार का संकल्प है कि भर्ती सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो और सिर्फ मेधावी छात्र ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बाद नौकरियों में लिए जाएं... जो बच्चे अभी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आ रहे हैं वो जनता और विभाग की सेवा अगले 40 साल तक करेंगे। अभी की भर्ती 60 हजार से कुछ अधिक की है। आने वाले 1 साल में हम कुल 1 लाख लोग विभाग में लेंगे।"



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story