×

मनोवैज्ञानिक प्रभाव व्यक्तित्व के सकारात्मक सुधार का है मार्गदर्शक: डॉ माया सिंह

मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा व्यक्तित्व के व्यवहारिक परिवर्तनों से सबसे ज्यादा अवसाद एवं मानसिक परिवर्तन को झेलने की क्षमता के प्रति अत्यधिक प्रभाव पड़ा एवं आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का भी अत्यधिक सामना करना पड़ा।

Newstrack
Published on: 12 March 2021 5:47 PM IST
मनोवैज्ञानिक प्रभाव व्यक्तित्व के सकारात्मक सुधार का है मार्गदर्शक: डॉ माया सिंह
X
मनोवैज्ञानिक प्रभाव व्यक्तित्व के सकारात्मक सुधार का है मार्गदर्शक: डॉ माया सिंह

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आज मनोविज्ञान विभाग एक दिवसीय सेमिनार पर विषय व्यक्तित्व के व्यवहार पर कोविड-19 का मनोवैज्ञानिक प्रभाव मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ माया सिंह एसोसिएट प्रोफेसर टीडी कॉलेज मुख्य वक्ता डॉ गगनप्रीत कौर एसोसिएट प्रोफेसर आरएसकेडी पीजी कॉलेज रही। सभी अतिथियों का पुष्प देकर डाॅ अब्दुल कादिर खान ने स्वागत किया स्वागत किया।

मनोविज्ञान विभाग का एक दिवसीय सेमिनार

विभागाध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ माया सिंह ने कहा की व्यक्तित्व के व्यवहारिक परिवर्तन कोविड-19 से हमें सकारात्मक एवं नकारात्मक रूप विस्तृत रूप से दिखाई दिए समाज में आपस में जोड़ना परिवारिक मेल जोल का बढ़वा देना एवं नकारात्मक रूप में चिड़चिड़ापन अत्यधिक देखा गया।

मानसिक परिवर्तन को झेलने की क्षमता

मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा व्यक्तित्व के व्यवहारिक परिवर्तनों से सबसे ज्यादा अवसाद एवं मानसिक परिवर्तन को झेलने की क्षमता के प्रति अत्यधिक प्रभाव पड़ा । आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का भी अत्यधिक सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा व्यक्तित्व का व्यवहारिक कोविड-19 के प्रति मनोवैज्ञानिक प्रभाव हमें एक दूसरों की मदद करने एवं लोगों को मजबूती के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। जिससे हम आगे बढ़ कर अपने दैनिक जीवन में सुधार ला सकते हैं।

jaunpur seminar

ये भी पढ़े....स्कूल में नशे का धंधा: STF की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

प्राचार्य ने अतिथियों को बुके देकर किया सम्मानित

सभी अतिथियों को बुके देकर प्राचार्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ जीवन यादव, डॉ अंकिता श्रीवास्तव बन्दना अस्थाना,डॉ सोनिका,डॉ प्रमिला यादव,डॉ श्रद्धा सिंह,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ रजनी गुप्ता अहमद अब्बास,प्रवीण यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़े....बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की कल शाम 6 बजे के बाद दिल्ली में होगी बैठक

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story