×

आज सीएम योगी MP में यहां-यहां करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

जानकारों का मानना है कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व के एजेंडे को दर्शाने के लिए चुनावों में प्रचार कराना चाहती है। यही वजह है कि योगी को सभी चुनावी प्रदेशों में रैली करने के लिए भेजा जाता है।

Shivakant Shukla
Published on: 21 Nov 2018 10:05 AM IST
आज सीएम योगी MP में यहां-यहां करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित
X

लखनऊ: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ 21 नवम्बर यानि आज एमपी के में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि इसके पहले वह छत्तीसगढ़ में भी चुनावी रैली कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें— हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

जानें सीएम योगी के आज के कार्यक्रम के बारे में

प्रातः08:35बजे, भोपाल के। लिए प्रस्थान करेंगे।

1-पूर्वान्ह10:50बजे, विधान सभा क्षेत्र-157 आस्ता जनपद-सीहोर ।

2-अपरान्ह12:0 बजे विधान सभा क्षेत्र-160 बोडरा (नरसिंहगढ़) जनपद- रायगढ़।

3-अपरान्ह 01:25 विधान सभा क्षेत्र-148 शमशाबाद ,जनपद-विदिशा।

4-अपरान्ह 02:50 बजे विधान सभा क्षेत्र-140 उदयपुर, जनपद- रायसेन।

5-अपरान्ह 04:20 बजे विधान सभा क्षेत्र-137 इटारसी, जनपद- होशंगाबाद।

उपरोक्त सभी जनसभाओं में सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें— दीपवीर के शादी का पहला रिसेप्सन आज होगा यहां, ये है होटल की खासियत

जानकारों का मानना है कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व के एजेंडे को दर्शाने के लिए चुनावों में प्रचार कराना चाहती है। यही वजह है कि योगी को सभी चुनावी प्रदेशों में रैली करने के लिए भेजा जाता है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story