×

यूपी : शौचालय बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर

Rishi
Published on: 21 Aug 2018 2:51 PM GMT
यूपी : शौचालय बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर
X

हरदोई : जिला कलेक्ट्रेट में शौचालय के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन शपथ पत्र पर सौंपा। ग्रामीणों ने गांव में बने शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग होने की बात भी कही है।

ये भी देखें : बैंकों से चेक निकालकर कैश करने वाले 2 नटवरलाल अरेस्ट, 4 लाख कैश बरामद

हरदोई के कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे विकास खंड सुरसा के जगतपुरवा मजरा खजुरहरा के ग्रामीणों का आरोप है उनके गांव में कुछ लाभार्थियों को शौचालय बनवाए गए हैं। जबकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अभी भी शौचालय से वंचित हैं।शौचालय न होने के कारण ऐसे में उनके परिवार के बच्चों महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन में गांव में शेष बचे ग्रामीणों को शौचालय बनवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है गांव में जो शौचालय बनवाए गए हैं उनमें प्रयुक्त की गई सामग्री घटिया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story