×

बलरामपुर हॉस्पिटल में नहीं लगेंगी लंबी लाइने, शुरू हुई टोकन व्यवस्था

Admin
Published on: 14 April 2016 10:43 AM GMT
बलरामपुर हॉस्पिटल में नहीं लगेंगी लंबी लाइने, शुरू हुई टोकन व्यवस्था
X

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल ने ओपीडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मरीजों के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है। अब मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बलरामपुर हॉस्पिटल मरीजों को टोकन व्यवस्था दे रहा है। इससे ओपीडी की भीड़ में थोड़ी सहूलियत दिखाई देगी।

क्या है ये टोकन व्यवस्था

-बलरामपुर हॉस्पिटल में जब भी कोई मरीज जाएगा तो उसे पर्चे के साथ एक टोकन दिया जाएगा।

-इस टोकन में एक नंबर अंकित होगा।

-जब मरीज का टोकन नंबर डॉक्टर के पास जाएगा तो वो नंबर बुलाया जाएगा।

-इससे मरीज को पता चल जाएगा कि अब उसकी बारी है।

कम हुई भीड़

-बलरामपुर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव लोचन ने Newztrack.com को बताया कि टोकन व्यवस्था के चलते ओपीडी में काफी सहूलियत आई है।

-जहां मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए लम्बी लाइन लगाते थे वहीं अब वो अपना टोकन लेकर आराम से बैठते हैं और अपने नंबर का इंतजार करते हैं।

-मरीजों की सुविधा के लिए जल्द ही सभी विभागों में टोकन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

नहीं लगानी पड़ेगी लम्बी लाइन

-बलरामपुर हॉस्पिटल के एक मरीज ने बताया कि टोकन सुविधा से वो बहुत खुश हैं।

-अब उन्हें लम्बी लाइन में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा।

-एक और मरीज ने बताया कि कई बार ऐसा होता था कि लम्बी लाइन में खड़े होने के कारण उनकी तबियत भी खराब हो जाती थी जो मरीज के साथ आते थे।

-कई मरीज तो बिना डॉक्टर को दिखाए ही लोट जाते थे।

Admin

Admin

Next Story