×

नगर निगम कर्मचारी ने इस वजह से मिट्टी का तेल डाल कर लगा ली आग

राम केवी
Published on: 29 Nov 2018 11:07 PM IST
नगर निगम कर्मचारी ने इस वजह से मिट्टी का तेल डाल कर लगा ली आग
X

कानपुरः नगर निगम कर्मचारी ने गुरुवार को खुद पर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली । जब वो आग का गोला बनकर इधर उधर भागने लगा तो वहा मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात होमगार्डो ने आग बुझा कर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया । दरसल नगर निगम में तैनात फोर्थ क्लास के कर्मचारी ने पीएफ से 50 हजार रुपये निकलवाने के लिए बाबू मुन्ना हजारिया को 6 हजार रुपये की रिश्वत दी थी । वो फंड के पैसे से बेटी की शादी में लिया गया कर्ज चुकाना चाहता था ।

पीड़ित को हार्ट अटैक पड़ा था और वो एक हफ्ते पहले ही अस्पताल से आया था । बाबू ने न तो फंड की रकम निकलवायी और नही उसे रिश्वत के पैसे वापस किये जिसकी वजह से कर्मचारी आहत था ।

नगर निगम के जोन दो में अभियंत्रण विभाग में तैनात राकेश कश्यप ने कुछ माह पहले कर्ज लेकर बेटी की शादी की थी । बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए फंड से 50 हजार रूपये निकलवाना चाहता था । नगर निगम मुख्यालय में तैनात बाबू मुन्ना हजारिया को 6 हजार रुपये दिए थे ।

इसके बाद राकेश कश्यप को हार्ट अटैक पड़ गया और वो कार्डियोलाजी में एडमिट हो गया था । जब हास्पिटल से लौट कर आया तो बाबु से फंड के रुपये के विषय में पूछा तो उसने निकलवाने से इंकार कर दिया ।

जब राकेश ने उससे अपने 6 हजार रुपये मांगे तो उसने रुपये वापस करने से भी मना कर दिया । आर्थिक रूप से परेशान चल रहे राकेश कश्यप ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो से भी की । जब उसकी कही सुनवाई नही हुयी तो उसने खुद को आग लगा ली।

हैलट अस्पताल पहुंचे जोन 4 के जोनल अधिकारी राजीव शुक्ला ने डाक्टरों से बेहतर इलाज की बात कही और पीड़ित परिजनों से बात की। जोन 4 के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अगर मुन्ना हजारिया दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी।



राम केवी

राम केवी

Next Story