×

नाव पर सवार हुआ ट्रैक्टर, यह है पूरी कहानी

बाराबंकी से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी के किनारे आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला । यह वीडियो बाराबंकी की रामसनेही घाट इलाके के बसन्तपुर पंचायत के पतरा गांव  का है जो घाघरा नदी के किनारे बसा हुआ है । इस गांव से नदी पार करने वाले रास्ते की दूरी बहुत ज्यादा है ।

SK Gautam
Published on: 14 Aug 2023 6:42 PM IST
नाव पर सवार हुआ ट्रैक्टर, यह है पूरी कहानी
X

बाराबंकी: एक गांव में आज एक अजीब नज़ारा देखने को मिला । यहां से बहने वाली नदी में पुल न होने के कारण ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर को नाव पर बांध दिया और फिर नदी को पार किया । ट्रैक्टर को नाव पर सवार होकर नदी पार करने का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है ।

[playlist type="video" ids="443672"]

ये भी देखें : कांग्रेस को मिल सकता है बड़ा झटका!

बाराबंकी से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी के किनारे आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला । यह वीडियो बाराबंकी की रामसनेही घाट इलाके के बसन्तपुर पंचायत के पतरा गांव का है जो घाघरा नदी के किनारे बसा हुआ है । इस गांव से नदी पार करने वाले रास्ते की दूरी बहुत ज्यादा है ।

ये भी देखें :आर्थिक मंदी: निर्मला सीतारमण के पति ने मोदी सरकार पर कही ये बड़ी बात

ज्यादा दूरी होने के कारण यहां के ग्रामीण नदी पार करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते रहते हैं । उसी अनोखों तरीकों में आज उस वक्त एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जब कुछ ग्रामीण अपने ट्रैक्टर को नदी पार करवाने के लिए नाव पर बांधते और उसे पर करवाते दिखाई दिए।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story