TRENDING TAGS :
Moradabad News: ट्रैक्टर ट्राली ने छोटा हाथी में मारी टक्कर, एक की मौत
Moradabad News: अज्ञात ट्रैक्टर ने आसिफ की गाड़ी छोटा हाथी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।
Tractor trolley collided with small elephant one died in Moradabad (Newstrack)
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे नेशनल हाईवे नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर अज्ञात ट्रैक्टर ने आसिफ की गाड़ी छोटा हाथी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। मूढा पांडे के पास ही सरकारी एम्बुलेंस 108 खड़ी थी जिससे तुरंत ही आसिफ को मुरादाबाद ज़िला अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने देखते ही आसिफ को मृत घोषित कर दिया। मौके पर ही परिवार वालों को सूचना दी गई जैसे ही परिवार वालों को एक्सीडेंट की सूचना मिली परिवार वाले मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक आसिफ के परिजनों ने आसिफ के शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक पास में लगे सीसीटीवी में ट्रैक्टर की फुटेज आ गई है जिसके चलते मृतक के परिजनों ने मूंढापांडे थाने में ट्रैक्टर ड्राइवर के नाम की तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मृतक आसिफ अली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आसिफ दुलारी के मजरे का रहने वाला बताया जा रहा है। आसिफ अपने घर पर पीतल की ढलाई का काम करता था, हादसे के वक़्त वह मुरादाबाद से पीतल का माल लेकर दौलरी का मजरा अपने गांव जा रहा था।
आसिफ की शादी 1 साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद से आसिफ अपने घर में ही पीतल की ढलाई का काम करता था, हर रोज की तरह आज भी माल लेने के लिए मुरादाबाद गया था।