×

Tractor Trolley Accident In Unnao: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, महिला की मौत, दो दर्जन जख्मी

Tractor Trolley Accident In Unnao: रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलटने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे में दो दर्जन भक्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Naman Mishra
Published on: 8 Aug 2022 10:33 AM GMT
Tractor trolley full of devotees overturned, woman died, two dozen injured
X

 उन्नाव: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी: Photo- Newstrack

Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस (Agra Lucknow Express) वे स्थित देवखरी गांव (Devkhari Village) के पास रविवार की देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलटने (tractor trolley overturned) से एक महिला की मौत (woman's death) हो गई। हादसे में दो दर्जन भक्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कन्नौज जिला से श्रद्धालु सावन के अंतिम सोमवार पर बाराबंकी स्थित श्रीलोधेश्वर महादेव मंदिर (Srilodheshwar Mahadev Temple) दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसे की सूचना पर एसपी समेत आलाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच घायलों की जानकारी ली गई। कन्नौज थाना तिर्वा (Kannauj Police Station Tirwa) के शिवपुर सतौरा गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली में करीब तीस लोग सवार होकर सावन माह के अंतिम सोमवार को बाराबंकी स्थित श्रीलोधेश्वर महादेव धाम दर्शन पूजन करने जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित देवखरी गांव के पास देर रात ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार सभी श्रद्धालुओं जख्मी हो गए। तेज धमाके की आवाज के बाद एक साथ दर्जनों लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी।


इलाज के दौरान महिला की मौत

शोर सुनकर नींद से जागे ग्रामीण मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने कुल 18 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचने पर कन्नौज थाना तिर्वा के शिवपुर गांव के रहने वाले लाल सिंह की पत्नी अनुपमा की मौत हो गई।


पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर एसपी दिनेश त्रिपाठी, एसडीएम उदित नारायण सेंगर, इंस्पेक्टर ओपी राय आदि सहित अन्य आलाधिकारियों ने बांगरमऊ सीएचसी पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना।




हादसे में यह हुए जख्मी

ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बांगरमऊ सीएचसी पर, श्यामू पाल पुत्र तेज सिंह, सोवरन पुत्र राधेश्याम, सुभाष पुत्र सुरेन्द्र, रामपाल पुत्र कल्लू, राजेश्वरी पत्नी रामनरायन, सोनतारा पत्नी सुरेन्द्र, सुरेश पुत्र मेवाराम, पृथ्वीराज पुत्र गोपाल, कमला पत्नी रघुवीर सिंह निवासी ग्राम मोतीपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, जागेन्द्र पुत्र श्रीराम, कृष्णा देवी पत्नी अवध नारायण पाल, आलोक पुत्र राजेन्द्र, राम प्रकाश पाल निवासी ग्राम माहिदपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, राजेश पुत्र गंगाराम निवासी चाहिदपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, रघुनाथ पुत्र सुखवासी, मोरपाल पुत्र सुधर लाल, गोविन्द पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम बाहिदपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, आदेश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम वाहिदपुर थाना तिवां जनपद कन्नौज, विश्वनाथ पुत्र सुखवासी, सीमा पत्नी रामतीर्थ, अशोक व उसका बेटा आयुष, गुड्डी पत्नी सर्वेश, सुनीता पत्नी कन्हैया व उमलेश पत्नी दिनेश को भर्ती करवाया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story