×

रिवायती शान से निकला 5 मोहर्रम का जुलूस, बैंड और शहनाई के साथ पहुंचा कर्बला

रवायती जुलूस में सबसे आगे मियां साहब इमामबाड़ा एस्टेट का परचम रखा गया था। परचम के पीछे शहनाई और बैंड के साथ मियां साहब के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स की कतारबद्ध टोली मौजूद थी। घुड़सवारों की टोली के आगे खुद इमामबाड़ा एस्टेट के मियां साहब जुलूस के साथ साथ चल रहे थे।

zafar
Published on: 7 Oct 2016 2:06 PM GMT
रिवायती शान से निकला 5 मोहर्रम का जुलूस, बैंड और शहनाई के साथ पहुंचा कर्बला
X

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

गोरखपुर: इमामबाड़ा एस्टेट से पांचवीं मोहर्रम का शाही जुलूस अपनी पुरानी रिवायत के मुताबिक पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस शहर के कई अहम इलाकों से गुजरता हुआ घासीकटरा की कर्बला पहुंचा।

मोहर्रम का जुलूस

-पांचवीं मोहर्रम के इस रिवायती जुलूस में सबसे आगे मियां साहब इमामबाड़ा एस्टेट का परचम रखा गया था।

-परचम के पीछे शहनाई और बैंड के साथ मियां साहब के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स की कतारबद्ध टोली मौजूद थी।

-घुड़सवारों की टोली के आगे खुद इमामबाड़ा एस्टेट के मियां साहब जुलूस के साथ साथ चल रहे थे।

-जुलूस के रास्तों पर दोनों तरफ सुबह से ही जियारत करने वालों का हुजूम जमा था।

-पांचवी मोहर्रम के इस जुलूस की शुरुआत इमामबाड़े के पश्चिमी फाटक से हुई।

-इमामबाड़े से निकल कर जुलूस बक्शीपुर, थवई का पुल, अलीनगर, चरन लाल चौक, जाफरा बाजार होता हुआ कर्बला पहुंचा।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

traditional muharram procession-imambara miyan saheb estate

zafar

zafar

Next Story