×

थोड़ी देर भी नहीं रही CM के तोहफे की खुशी, कॉन्स्टेबल ने किया दिव्यांग को अपमानित

शमीम मुख्यमंत्री आवास से साइकिल लेकर लौटते समय हजरतगंज चौराहे पर पहुंच गए। शमीम ने एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबिल से विश्वविद्यालय जाने का रास्ता पूछा। लेकिन कॉन्सेटेबिल महेंद्र ने दिव्यांग शमीम के साथ सहयोग करने के बजाय गाली-गलौज और बदसलूकी शुरू कर दी।

zafar
Published on: 3 Dec 2016 1:12 PM GMT
थोड़ी देर भी नहीं रही CM के तोहफे की खुशी, कॉन्स्टेबल ने किया दिव्यांग को अपमानित
X

थोड़ी देर भी नहीं रही CM के तोहफे की खुशी, कॉन्स्टेबिल ने किया दिव्यांग को अपमानित

लखनऊ: शनिवार को जब पूरी दुनिया दिव्यांगों के हौसले को नमन कर रही थी, तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक दिव्यांग के साथ पुलिस वालों की अभद्रता की गवाह बन रही थी। पीड़ित दिव्यांग उस कार्यक्रम से लौट रहे थे, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को सम्मान के तौर पर तोहफे में तिपहिया साइकिल बांटी थी।

दिव्यांग दिवस की भेंट

-शनिवार को दिव्यांगों के सम्मान में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया।

-इस मौके पर देश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित सम्मान कार्यक्रमों में प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव का कार्यक्रम भी शामिल है।

-सीएम अखिलेश ने दिव्यांग दिवस पर तोहफे के रूप में दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल वितरित की।

-मुख्यमंत्री का कार्यक्रम उनके आवास 5-कालीदास मार्ग पर आयोजित था।

दिव्यांग से बदसलूकी

-साइकिल पाने वालों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शमीम भी शामिल थे।

-रास्तों से अपरिचित शमीम मुख्यमंत्री आवास से साइकिल लेकर लौटते समय हजरतगंज चौराहे पर पहुंच गए।

-यहां शमीम ने एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से विश्वविद्यालय जाने का रास्ता पूछा।

-लेकिन दिव्यांग शमीम के अनुसार ट्रैफिक कॉन्स्टेबल महेंद्र ने सहयोग करने के बजाय गाली-गलौज और बदसलूकी शुरू कर दी।

-विश्व दिव्यांग दिवस पर जब सारे विश्व के दिव्यांग सम्मान प्राप्त कर रहे थे, तो शमीम को अमर्यादित और अभद्र भाषा से अपमानित होना पड़ रहा था।

-बाद में जब ट्रैफिक कॉन्स्टेबिल महेंद्र से उनके इस व्यवहार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मौके पर होने से ही इनकार कर दिया।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

थोड़ी देर भी नहीं रही CM के तोहफे की खुशी, कॉन्स्टेबिल ने किया दिव्यांग को अपमानित

थोड़ी देर भी नहीं रही CM के तोहफे की खुशी, कॉन्स्टेबिल ने किया दिव्यांग को अपमानित

थोड़ी देर भी नहीं रही CM के तोहफे की खुशी, कॉन्स्टेबिल ने किया दिव्यांग को अपमानित

zafar

zafar

Next Story