TRENDING TAGS :
राजधानी में बीएसपी की रैली आज, इन रास्तों से होकर आप पहुंच सकेंगे अपनी मंजिल
लखनऊः आज कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर वीआईपी रोड पर बीएसपी की रैली होने वाली है। इसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में शहर में कई जगह डायवर्जन किया गया है।
डायवर्जन व्यवस्था
-कानपुर रोड/हरदोई रोड से आने वाला सामान्य यातायात बाराबिरवा चौराहे से गीतापल्ली, कांशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन) बंगला बाजार की ओर नहीं आ सकेगा। यह यातायात बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया आलमबाग होकर जा सकेगा।
-बंगला बाजार नहर पुल चौराहे से सामान्य यातायात ईको गार्डेन, पकरी पुल, बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात बंगला बाजार पुल पार कर बौद्ध विहार मार्ग या अशियाना, पिकेडली होकर जाएगा।
-चारबाग, केकेसी से आने वाला यातायात कुंवर जगदीश चौराहे से जेल हाउस बंगला बाजार की ओर न जाकर फतेह अली तालाब, आलमबाग या छप्पन चौराहा तेलीबाग होकर जाएगा।
-गोमतीनगर/हजरतगंज की ओर से अमौसी/कानपुर रोड की ओर जाने वाला यातायात कुंवर जगदीश चौराहे, बंगला बाजार, ईको गार्डेन की ओर नहीं जा सकेगा। यातायात करियप्पा चौराहा से तेलीबाग, शहीद पथ होकर गंतव्य को जा सकेगा।
इधर भी डायवर्जन
-बीएसपी की रैली की वजह से फतेह अली तालाब चौराहे से सामान्य यातायात जेल हाउस, बंगला बाजार की ओर नहीं जा सकेगा। लोग आलमबाग या कुंवर जगदीश चौराहे से होकर जा सकेंगे।
-रायबरेली रोड से आने वाले तेलीबाग नहर पुल चौराहे से बंगला बाजार पुल की ओर नहीं आ सकेगा। लोग तेलीबाग बाजार, गन्ना अनुसंधान, छप्पन चौराहा होकर जाएंगे।
-फतेह अली तालाब से चारबाग के पीछे रेलवे स्टेशन की ओर नहीं जा सकेगा। यातायात कुंवर जगदीश, लोको चौराहा, केकेसी, रवीन्द्रालय होकर जा सकेगा।
-कोई भी रोडवेज बस चारबाग तक नहीं आएगी। बसें तेलीबाग, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाराबिरवा से वापस जाएंगी।
ऐसी है पार्किंग व्यवस्था
-वीआईपी/छोटे वाहनों की पार्किंग ईको गार्डेन के अन्दर पी-1 में होगी।
-हरदोई/सीतापुर रोड से आने वाली बसें बाराबिरवा चौराहा से दाहिने पिकेडली पावर हाउस चौराहा होते हुए स्मृति उपवन पी-2 में पार्क होंगी।
-कानपुर/उन्नाव रोड से आने वाली बसें शहीद पथ न जाकर पिकेडली तिराहे से दाहिने पावर हाउस चौराहा होते हुए स्मृति उपवन के पीछे पार्क होंगी।
-फैजाबाद रोड/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड से आने वाली बसें निकट शहीद पथ वृंदावन योजना पक्की पार्किंग पी-4 में पार्क होगी।