×

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ में आज आधी रात से ट्रैफिक डायवर्ट, जानें क्या होगा नया रूट

Kanwar Yatra: पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से दिल्‍ली की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक डायवर्जन प्‍लान देखकर ही निकलें और जाम में फंसने से बचने के लिए वैल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, अन्‍यथा उन्‍हें परेशानी हो सकती है।

Sushil Kumar
Published on: 17 July 2022 4:20 PM IST
कांवड़ लेकर जाते श्रद्धालु
X

कांवड़ लेकर जाते श्रद्धालु (फोटों साभार सोशल मीडिया)

Kanwar Yatra: पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से दिल्‍ली की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक डायवर्जन प्‍लान देखकर ही निकलें और जाम में फंसने से बचने के लिए वैल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, अन्‍यथा उन्‍हें परेशानी हो सकती है। कांवड़ यात्रा को लेकर आज आधी रात से रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा, जो 27 जुलाई की शाम छह बजे तक लागू रहेगा। कांवड़ यात्रा में पुलिस-प्रशासन का सबसे अधिक ध्यान यातायात प्लान पर है। माना जा रहा है कि करोड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने आएंगे। इसी को देखते हुए पुलिस अधिकारी यातायात प्लान पर पैनी नजर रख रहे हैं।

वहीं भैंसाली बस अड्डा भी कल से शिफ्ट होकर गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट बस अड्डे से संचालित होगा। परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबन्धक के.के. शर्मा के अनुसार सभी बसों का संचालन अगले दस दिनों तक सोहराब गेट से किया जाएगा। नई किराया दर भी लागू कर दी जाएगी। क्षेत्रीय प्रबन्धक के अनुसार कांवड़ के दौरान यात्रियों को परिवहन सुविधा में ‌किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए सभी कार्मिकों के अवकाश प्रतिबन्धित कर दिए गए हैं। विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी द्वारा ही अवकाश स्वीकृत किये जाएंगे।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद की ओर से आने वाले सभी वाहनों को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए गाजियाबाद से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना इंटरचेंज होते हुए हापुड़ रोड पिलखुआ से हापुड़ बाईपास से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़, बड़ा मवाना से मुजफ्फरनगर की सीमा में प्रवेश कर सहारनपुर की ओर निकाला जाएगा। जिन वाहनों को हरिद्वार और देहरादून जाना है तो ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार और देहरादून की ओर जा सकेंगे।

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरियाणा से आने वाले वाहनों को मेरठ में प्रवेश पर रोक है। बरेली और मुरादाबाद से आने वाली गाड़ियों में से शामली, बागपत या करनाल जाना है, वे स्याना चौपला से सिंभालवी, हापुड़ बाईपास, पिलखुवा, डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगी। शामली-करनाल और बागपत से मेरठ के रास्ते मुरादाबाद और बरेली जाने के लिए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पकड़ना होगा। यहां से डासना, पिलखुवा, सिंभावली, स्याना चौपला होकर गाड़ियां निकाली जाएंगी।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story