×

ELEPHANT का मतलब बताकर 6 साल के बच्चे ने 11वीं के स्टूडेंट को बचाया

Admin
Published on: 23 Feb 2016 12:13 PM IST
ELEPHANT का मतलब बताकर 6 साल के बच्चे ने 11वीं के स्टूडेंट को बचाया
X

बहराइच: 11वीं के स्टूडेंट को एलिफेंट की मीनिंग नहीं पता और उनके इस सवाल का जवाब दिया सेेकेंड क्लास के एक स्टूडेंट ने। आप सोच रहे है होंगे क्या बकवास लिखा जा रहा है, लेकिन ये शत प्रतिशत सच है। मामला कुछ ऐसा है कि बहराइच के अस्पताल चौराहे के पास एक बाइक पर बैठे 3 लोगों को आता देख पुलिस ने रोका। उससे गाड़ी के कागज के मांगे तो उन लोगों ने बताया कि अभी हम 11वीं क्लास पढ़ते हैं। पापा की गाड़ी की है जरूरी काम से जा रहे हैं।

कोतवाल और बच्चे कोतवाल और बच्चा

एलिफेंट की मीनिंग पर बोलती बंद

-चालान काटने से पहले कोतवाल ने सोचा क्यों ना इनसे कुछ सवाल किया जाए।

-उसने स्टूडेंट से कहा अगर तुम कुछ सवालों का जवाब दे पाए तो तुम्हें छोड़ देंगे।

-कई सवाल का जब स्टूडेंट जवाब नहीं दे पाए।

-तब कोतवाल ने उनसे एलिफेंट की मीनिंग पूछी तो स्टूडेंट वो भी नहीं बता पाए।

-डीजीपी के आदेश का पालन हुए जनपद मेें सोमवार को पेट्रोलिंग की जा रही थी।

-उसी दौरान इस तरह की हास्यास्पद घटना घटी।

सही जवाब देने वाला बच्चा सही जवाब देने वाला बच्चा

बच्चे को खिलाया समोसा-इमरती

-इस बात को पास में खड़ा कक्षा 2 का छात्र बड़े ध्यान से सुन रहा था।

-कुछ देर बाद छात्र ने बोला अंकल मै बता दूं तो आप इन्हें छोड़ देंगे।

-बच्चे के मीनिंग बताने की उत्सुकता को देखते हुए कोतवाल ने हां कर दिया।

-हामी भरते ही बच्चे ने तुरंत जवाब दे दिया तो उसकी गाड़ी छोड़ दी।

-और स्टूडेंट को बच्चे से सीख लेने की सलाह देते हुए दुबारा गलती न करने की चेतवानी दी।

-बच्चे की पढ़ाई से कोतवाल खुश हो गए।

-उसे समोसा और इमरती खिलाकर मेहनत करके पढ़ाई करने को कहा।



Admin

Admin

Next Story