×

सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है... महाकुंभ जाम को लेकर 2 IPS अफसरों को सीएम योगी का अल्टीमेटम

Mahakumbh jam: महाकुम्भ में जिस तरीके की ट्रैफिक जाम की स्थिति दिखाई दे रही है उसे लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों की अच्छे से क्लास लगाई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Feb 2025 11:45 AM IST (Updated on: 11 Feb 2025 12:05 PM IST)
Mahakumbh jam
X

Mahakumbh jam

Mahakumbh jam: प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से चारों तरफ सैकड़ों किलोमीटर का लम्बा जाम लगा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। लोग इस जाम की वजह से घंटों इसी में फंसे हुए हैं। इस जाम की स्थिति को देखते हुए यूपी सीएम ने आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। सीएम योगी ने जिन दो अधिकारीयों को अपने निशाने पर लिया वो प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे। सीएम योगी ने इन दोनों अधिकारीयों पर भड़कते हुए बोले कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने बहुत गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिस तरीके से आला अधिकारी मेले में मुख्य स्नान वाले दिन मौके से नदारद रहे उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई बनती है।

महाकुंभ के चले लगा भीषण जाम

शनिवार से ही महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली जा रही है। पूरे प्रयागराज और उससे सटे आस-पास के सभी जिलों में सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। प्रयागराज जाने वाले सारे हाइवे पूरी तरह भर चुके हैं। लोग कई घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं। यही सब देखते हुए सीएम योगी ने बीती रात सभी अधिकारियों के साथ एक हाई मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में तमाम अधिकारियों पर सीएम जमकर बरसे थे।

प्रयागराज की सड़कों पर उतरे सभी अधिकारी

प्रयागराज में जिस तरह की भीड़ बनी हुई है उसको देखते हुए सभी बड़े अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि खुद एसटीएफ चीफ अमिताभ यश कुम्भ नगरी पहुंचे। हर जिले के डीएम और एसपी पूरी तरह से सक्रीय हो गए हैं। हर कोई इसी कोशिश में लग गया है कि सड़कों और हाइवे पर जाम न लग पाए।

अब तक 45 करोड़ स्नानार्थियों ने लगाई आस्था की डुबकी

आज यानी मंगलवार सुबह 8 बजे तक महाकुम्भ में कुल 45 करोड़ स्नानार्थियों ने आस्था की डुबकी लगाई है। अभी महाकुंभ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story