TRENDING TAGS :
UP में मनाया जा रहा यातायात माह, स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर ली यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ
UP News: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सड़क पर होने वाले हादसो को लेकर लोगो को जागरूक किया गया।
UP News: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सड़क पर होने वाले हादसो को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2022 में लगभग 40 प्रतिशत सड़क हादसो में लोगो ने अपनी जान गवाई है। यह आंकड़े प्रतिवर्ष बढ़ते जा रहे है। जो की चिंता का विषय है। इसी को लेकर लगातार उपसम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
बांदा में सड़क सुरक्षा को लेकर निकली रैली
बांदा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी। चिल्ला संगम इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। जिसमें संगम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पैलानी मंडल अध्यक्ष, प्रधान प्रतिनिधि चिल्ला लेखपाल राजस्व निरीक्षक, चिल्ला एसओ व सभी स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी के शपथ के साथ हई। इस अबसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा 12 किलोमीटर लंबी श्रंखला बनाई गई।
देवरिया में ली सड़क सुरक्षा की शपथ
आज दिनांक 23 जनवरी को देवरिया डिपो बस स्टेशन पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने चालक परिचालक और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। इस मौके पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राकेश पति त्रिपाठी, कार्यशाला प्रभारी रमेश सिंह, संचालन प्रभारी दीनानाथ मिश्रा, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, सोनू कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
क्षेत्रीय कार्यशाला एवं सेवा प्रबंधक कार्यालय गाज़ियाबाद में आज दिनांक 23 जनवरी सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सेवा प्रबंधक गाजियाबाद, सीनियर फोरमैन क्षेत्रीय कार्यशाला उपस्थित रहे।
बलिया में छात्राओं ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ
दिनांक 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बलिया जनपद में कुंवर सिंह चौराहे से लेकर हनुमानगंज होते हुए सुखपुरा तक मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए स्कूली छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया द्वारा शपथ दिलाई गई सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बलिया सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बलिया यात्री कर अधिकारी बलिया सीओ सिटी बलिया सीओ ट्रैफिक बलिया एवं जनपद के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे