×

UP बेलगाम पुलिस की करतूत, वसूली नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा

Newstrack
Published on: 2 April 2016 9:51 PM IST
UP बेलगाम पुलिस की करतूत, वसूली नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा
X

लखनऊ: जिस समय यूपी के सीएम डीजीपी के साथ मिलकर कप्तानों को नसीहतें दे रहे थे उसी वक्त उनकी नाक के नीचे राजधानी की ट्रैफिक पुलिस वसूली न देने वाले एक ड्राइवर को जमकर पीट रही थी।

क्या है मामला ?

-मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर चौराहे का है।

-जहां यातायात उप निरीक्षक (थीटा) की दबंगई देखने को मिली।

-आरोप है यातायात पुलिसकर्मी ने जब ट्रक चालक से घूस मांगी तो उसने मना कर दिया।

-इसके बाद उप निरीक्षक ने ट्रक चालक को नीचे उतारकर जमकर पीटा।

चालक का आरोप

-शनिवार को खुर्रम नगर चौराहे पर एक खाली डंपर जा रहा था।

-डंपर चालक का आरोप है कि मौके पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने उससे पैसे मांगे।

-मना करने पर जमकर पीटा।

पुलिसकर्मी की करतूत हुई कैमरे में कैद

-पुलिसकर्मी की पिटाई की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई।

- इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है।

-अगर उपनिरीक्षक ने ऐसा किया है तो गलत है इसकी जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story