TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kaushambi News: नगर प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस की उदाशीनता से, भरवारी नगर में लाईलाज बना जाम

Kaushambi News: भरवारी नगर पालिका परिषद भरवारी जिले का महत्वपूर्ण कस्बा है, इस कस्बे में रेलवे स्टेशन से विभिन्न स्थानों के लिए सैकड़ों लोग रेलवे का सफर तय करते हैं।

Ansh Mishra
Published on: 15 Sept 2022 10:02 PM IST
Due to the apathy of the city administration traffic police in Kaushambi, incurable jam became incurable in Bharwari Nagar.
X

कौशाम्बी ट्रैफिक जाम: Photo- Social Media

Kaushambi News: भरवारी नगर पालिका परिषद भरवारी जिले का महत्वपूर्ण कस्बा है, इस कस्बे में रेलवे स्टेशन से विभिन्न स्थानों के लिए सैकड़ों लोग रेलवे का सफर तय करते हैं। वही नगर में डाक घर, छह राष्ट्रीय बैंक, आयकर विभाग, बाट माप कार्यालय, दर्जनों इंटर कालेज, डिग्री कॉलेज सहित तमाम पड़ने वाले बच्चों सहित आम नागरिक अन्य कई कार्यों को करने के लिए नगर में आते रहते हैं। लेकिन रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से बिना रुबरू हुऐ ये अपना कार्य नहीं कर पाते हैं।

भरवारी कस्बे में स्थित रेलवे फाटक में तैनात कर्मचारी फाटक अधिक समय तक बंद रखते हैं। फाटक खोलते ही तीन चार वाहन निकलते ही फाटक बंद कर देना पड़ता है। इससे आम नागरिक का जहां समय व्यर्थ होता है, वहीं स्कूली बच्चे अपने घर समय से नही पहुंच पाते हैं। नगर में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम के कारण लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जाम लगने से वाहन घंटों रेंगकर गुजर रहे हैं। अक्सर नगर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। सड़कों के किनारे ई रिक्शा, विक्रम सहित अन्य वाहनों के खड़े होने व अतिक्रमण के चलते हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कई बार वाहन चालकों के आपस में भिड़ने की नौबत भी आती रही है।

पुलिस प्रशासन सड़क की पटरियों से अवैध कब्जा नहीं हटवा रहा है

इसके बावजूद न तो पुलिस प्रशासन सड़क की पटरियों से अवैध कब्जा हटवा रहा है और न ही जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन इस तरफ ध्यान दे रहा है। नगर पालिका परिषद भरवारी में जाम का संकट लगातार गहराता जा रहा है। इससे नागरिकों की मुश्किलें काफी बढ़ती जा रही हैं। हर रोज को दोपहर में रेलवे फाटक देर तक बंद रहने से जाम का संकट बना रहता है।

वाहन चालकों की मनमानी अक्सर जाम का सबब

वहीं सड़क की पटरियों पर हुए अवैध कब्जे व कुछ वाहन चालकों की मनमानी अक्सर जाम का सबब बन जाती है। ट्रैफिक पुलिस टीम की उदासीनता के चलते नगर में जाम का संकट बना रहता है। रेलवे फाटक से करारी रोड में संस्कृत महाविद्यालय तक, रेलवे फाटक से मंझनपुर रोड में अंग्रेजी शराब की दुकान तक, रेलवे फाटक से चकवान रोड, कोखराज रोड, बुरानी बाजार डाकखाना तक जाम का संकट बना रहा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story