×

ट्रैफिक पुलिस जारी करेगी ग्रीन कार्ड, अब लेकर नहीं चलने होंगे दस्तावेज

By
Published on: 6 May 2016 10:35 AM IST
ट्रैफिक पुलिस जारी करेगी ग्रीन कार्ड, अब लेकर नहीं चलने होंगे दस्तावेज
X

लखनऊः ट्रैफिक पुलिस ग्रीन कार्ड योजना शुरू करने जा रही है। यह ग्रीन कार्ड परिवहन विभाग नहीं देगा बल्कि इसे ट्रैफिक विभाग जारी करेगा। इससे वाहन चालकों को गाड़ी के सभी दस्तावेज लेकर चलने से छुटकारा मिल जाएगा।

क्या कहते हैं एसपी ट्रैफिक?

-एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने कहा कि बाइक चालक सभी दस्तावेज लेकर नहीं चल पाते हैं।

-दो पहिया वाहनों की परेशानियों को देखते हुए ग्रीन कार्ड योजना शुरू की जा रही है।

-ड्राइविंग लाइसेंस और सभी पेपर्स दिखाकर ग्रीन कार्ड हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें...अब सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, बनेंगे चौदह स्टैंड और पार्किंग जोन

-यह योजना एक महीने में शुरू हो जाएगी।

-इसके बाद चालक को ग्रीन कार्ड और प्रदूषण सर्टिफिकेट लेकर चलना होगा।



Next Story