×

गवर्नर के रोजा इफ्तार में बदलेगा ट्रैफिक रूट, ये है डायवर्जन प्लान

By
Published on: 3 July 2016 4:22 PM GMT
गवर्नर के रोजा इफ्तार में बदलेगा ट्रैफिक रूट, ये है डायवर्जन प्लान
X

लखनऊ: गवर्नर राम नाइक द्वारा राजभवन में सोमवार को दिए जाने वाले रोज़ा इफ्तार के दौरान राजभवन के आस पास के यातायात में परिवर्तन किया गया हैं। कार्यवाहक एसपी ट्रैफिक ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि शाम के समय राजभवन के आस पास से गुजरने वाले लखनऊवासी असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह है डायवर्जन प्लान

-बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन होकर डीएसओ चैराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

-यह यातायात बंदरियाबाग चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-डीएसओ चैराहा से राजभवन होकर बंदरियाबाग चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

-यह यातायात डीएसओ चौराहे से पार्क रोड चैराहा, गोल्फ क्लब चौराहे से होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

-हजरतगंज चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें डीएसओ की ओर नहीं आ सकेगीं।

-ये बसें पार्क रोड चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

Next Story