×

Republic Day को लेकर शहर में इन जगहों पर बदला गया है ट्रैफिक रूट

Newstrack
Published on: 24 Jan 2016 4:58 PM IST
Republic Day को लेकर शहर में इन जगहों पर बदला गया है ट्रैफिक रूट
X

लखनऊ. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड के मद्देनज़र शहर के कई रास्तों का रूट बदला गया है। फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड की वजह से ट्रैफिक में कुछ बदलाव किए गए हैं। डायवर्जन सुबह 8 बजे से परेड खत्म होने तक रहेगा।

इधर से न जाएं

-आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात को लाटूस रोड तिराहा से बाएं बांसमंडी चौराहा की ओर मोड़ा गया है।

-उदयगंज तिराहा से माता सुग्गा देवी मार्ग होकर गंदा नाला के पास स्टेशन रोड से गुजरने वाले वाहन चालक उदयगंज की ओर नहीं जा सकेंगे।

-सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर और हुसैनगंज चौराहा की ओर आने-जाने वालों को लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर नहीं जाने के निर्देश हैं ।

-सदर ओवर ब्रिज (कैंट क्षेत्र) से हुसैनगंज-कैसरबाग की ओर न जाएं। बंदरियाबाग चौराहा-हजरतगंज रूट भी बाधित रहेगा।

-कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से हुसैनगंज चौराहा की ओर आने वाले यातायात को ओडियन तिराहा से बाएं मोड़ा गया है ।

-हुसैनगंज चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर एवं कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर आने वाले यातायात को निर्धारित समय के बाद रोका जाएगा।

-रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी और कन्धारी बाजार चौराहा के मध्य निर्धारित समय के बाद यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

कल बंद रहेंगे ये रास्ते

-हजरतगंज चौराहे से रॉयल होटल चौराहा मार्ग आज दोपहर बाद बंद रहेगा।

-नॉवेल्टी चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य यातायात निर्धारित समय तक ही संभव होगा।

-हजरतगंज चौराहा से सुभाष-परिवर्तन चौक चौराहे की ओर यातायात निश्चित समय तक ही खुला रहेगा।

-डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा के बीच का यातायात पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा।

-निशातगंज और सहारागंज की ओर से आने वाले यातायात को संकल्प वाटिका

-सिकन्दरबाग चौराहा से दैनिक जागरण, डालीबाग कॉलोनी की ओर मोड़ दिया जाएगा।

-गोल्फ क्लब चौराहा से हजरतगंज चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा।

-जनपथ के पीछे जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।

-डनलप तिराहा, बैंक आफ इण्डिया तिराहा होकर अल्का तिराहा की ओर यात्री नहीं जा सकेंगे।

-लालबाग चौराहा मेफेयर तिराहा की ओर भी यातायात बंद रहेगा।

-नरही एवं दैनिक जागरण चौराहा से वीआईपी गेस्ट हाउस के रास्ते मीराबाई तिराहा से हजरतगंज चौराहा की ओर आवागमन बंद रहेगा।

-अवध क्लार्क तिराहा से सुभाष चौराहा होकर हजरतगंज की ओर जाने वाले सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक के रस्ते कैसरबाग अशोक लाट चौराहा /चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

-कैसरबाग अशोक लाट चौराहा एवं मकबरा रोड की ओर के ट्रैफिक को परिवर्तन चौक तिराहे से निर्धारित समय के बाद हजरतगंज की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story