TRENDING TAGS :
सावधान: ट्रैफिक नियम तोड़ने से पहले सौ बार सोचें, घर पहुंचेगा ई चालान
ई-चालान योजना की शुरुआत के बाद किसी भी तरह के ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया गया है। अब ऐसे लोगों का फोटो समेत ई-चालान काटा जाएगा। इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। साथ ही, कोई भी आम आदमी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर भेज सकता है।
मेरठ: शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ना खिलवाड़ नहीं रहा। अब कानूनी कार्रवाई के कागजात सीधे घर पहुंचेंगे। मेरठ में अब ई चालान का अभ्यास शुरू हो गया है। तो बाइक पर ट्रिपलिंग की मस्ती का इरादा हो या बिना हेलमेट घर से निकलने का, पहले सौ बार सोच लें।
सड़क पर सावधानी
-रविवार को मेरठ पुलिस लाइन में एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने ई-चालान योजना की शुरुआत की।
-अब किसी भी तरह के ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई का फैसला किया है।
-अब ऐसे लोगों का फोटो समेत ई-चालान काटा जाएगा। इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी।
-साथ ही, योजना के तहत कोई भी आम आदमी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर भेज सकता है।
भरना होगा जुर्माना
-एसपी ट्रैफिक किरण यादव ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा।
-यदि तीस दिनों के अंदर चालान की राशि नही जमा कराई तो आगे की कार्यवाही कोर्ट से होगी।
-कार्यक्रम के दौरान यातायात से संबधित किताब चिंटू एवं गतिमान का विमोचन भी हुआ।
-इस मौके पर एसपी देहात डॉ प्रवीण रंजन, एसपी सिटी ओपी सिंह और सीओ ट्रैफिक वंदना मिश्रा भी मौजूद थे।