×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, मदद के लिए सेना के उतरे जवान, स्कूलों में छुट्टी बढ़ी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को छुट्टी के दिन भारी भीड़ उमड़ी। मेले में अब सिर्फ 10 दिन बच गए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Feb 2025 4:41 PM IST (Updated on: 16 Feb 2025 5:06 PM IST)
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को छुट्टी के दिन भारी भीड़ उमड़ी। मेले में अब सिर्फ 10 दिन बच गए हैं। ऐसे में काफी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों पर जाम के कारण लोग कई स्थानों पर फंसे हुए हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगाते हुए सभी तरह के पास रद्द कर दिए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अब सेना के जवान भी सड़कों पर उतर पड़े हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद प्रयागराज में प्रशासन की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है और पुलिसकर्मी चेन बनाकर भीड़ के आगे चल रहे हैं। इसका मकसद किसी भी प्रकार की भगदड़ को रोकना है। प्रयागराज आने वाले रास्तों के साथ ही शहर के भीतर भी चौतरफा जाम लगने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी भी अब चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रयागराज और नैनी जंक्शन स्टेशन पर जुटे श्रद्धालुओं के लिए तत्काल इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट की मांग की है।

चौतरफा जाम से लोग हुए बेहाल

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण भारी भीड़ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान का लाभ लेने के लिए उमड़ पड़ी। इस कारण विभिन्न शहरों से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम लग गया। काफी संख्या में वाहन इन मार्गों पर कई-कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। प्रयागराज जाने वाले वाहनों को शहर की सीमा से बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रोका जा रहा है और वहां से श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलकर महाकुंभ में पहुंचने के लिए मजबूर हैं।

प्रयागराज के विभिन्न इलाकों में भी सड़कों पर भीषण जाम लगा हुआ है और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अब सेना के जवान भी सड़कों पर उतर आए हैं। मेडिकल चौराहे से बालसन चौराहे तक भीषण जाम की स्थिति है जबकि बैरहना से बालसन तक भी जाम लगा हुआ है। सोहबतिया मार्ग से दरभंगा चौराहे तक भी सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं।

अलोपीबाग चौराहे से अंदावा मोड़ तक भी काफी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। प्रतापगढ़ और लखनऊ रोड पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है और इस जाम में भी कई घंटे से हजारों वाहन फंसे हुए हैं।

20 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

प्रयागराज में भारी भीड़ और भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे मगर अब जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

52 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। हालत यह है कि अमृत स्नान समाप्त होने के बाद भी भारी संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान का लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के कारण श्रद्धालुओं के भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के बाहर पार्किग स्थलों पर वाहनों को रोके जाने के कारण लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। वीआईपी कल्चर के कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीच-बीच में रास्ता ब्लॉक करके वीआईपी गाड़ियों को निकाला जा रहा है।

नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के 35वें दिन आज दोपहर 12:00 बजे तक पचासी लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे। प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ होने के कारण लोगों को खुसरो बाग के रास्ते स्टेशन पर भेजा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने भी आज संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद गडकरी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार की ओर से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक अभूतपूर्व आयोजन है और मैंने सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज महाकुंभ पहुंचे और जलवायु सम्मेलन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story