TRENDING TAGS :
बड़ा मंगल की वजह से कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन, ये रास्ते हैं बंद
लखनऊः आज बड़ा मंगल के पर्व पर शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। 14 जून तक हर मंगलवार को शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। सोमवार रात 12 बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन शुरू कर दिया गया है।
इन सड़कों पर डायवर्जन
-सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग और डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से कपूरथला और आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना/इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, कैसरबाग होकर जाना होगा।
-कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें सुभाष चौराहे से क्लार्क्स अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुए जाना होगा।
-कुर्सी रोड की ओर से आने वाला यातायात विष्णुपुरी कालोनी, हीवेट पॉलीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहे से नीरा नर्सिंग होम की नहीं जा सकेगा। लोग हीवेट पॉलीटेक्निक चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदरबाग होते हुए जाएंगे।
-आईटी चौराहे से बड़े वाहन विवेकानंद पॉलीक्लीनिक, निराला नगर ओवरब्रिज से अलीगंज होते हुए कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे। यातायात फैजाबाद रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पॉलीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुए जा सकेगा।
इन रूट्स पर भी डायवर्जन
-सहारा टावर तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाले कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर चलने के बाद सहारा टावर के पीछे से साईं मन्दिर तिराहे से दाहिने निरालानगर ओवर ब्रिज होते हुए जाना होगा।
-आईटी/निरालानगर की ओर से आने वाले निराला नगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें निरालानगर तिराहे से बाएं चौराहा नंबर 8 से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, अलकापुरी, पुरनिया होते हुए जाना होगा।
-छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला की ओर जाने वाले वायरलेस चौराहा/सेन्ट्रल बैंक होकर जा सकेंगे।
-सॉंई मंदिर तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा नहीं जा सकेगा।
-अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
-सुशीला देवी स्मृतिका से प्रयागपुर हाउस तिराहे से सीधे हनुमान सेतु बंधा तिराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।