TRENDING TAGS :
UP Accident: यूपी में दर्दनाक हादसा, कुशीनगर में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की हुई टक्कर तो गोरखपुर में डिवाइडर से टकराई कार
UP Accident: टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑटो चालक समेत चार की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए।
यूपी में दर्दनाक हादसा (फोटो: सोशल मीडिया )
UP Accident: यूपी में इन दिनों काफी दर्दनाक हादसा देखने को मिल रहा है। इसमें कुशीनगर और गोरखपुर का नाम भी शामिल है। एक ही दिन कुशीनगर और गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमे पांच लोगों की मौत हई, कई घायल हुए।
पहला मामला कुशीनगर से है जहाँ पूर्णिमा के दिन बुधवार को नारायणी में डुबकी लगाने के बाद अगले दिन गुरुवार को घर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टेंपो सुबह करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑटो चालक समेत चार की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए।
आपको बता दें यह बड़ा हादसा कप्तानगंज थाना के मथौली किसान इंटर कालेज के खेल मैदान के समीप हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर हुआ। घटना के बाद अज्ञात वाहन को चालक लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल भेजा गया । टेंपो चालक श्रद्धालुओं को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर हाटा की तरफ बढ़ रहा था तभी किसान इंटर कालेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सभी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से जा टकराई कार
वही दूसरा मामला गोरखपुर से है, जहाँ मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमयूटी) के पास गुरुवार तड़के 3:30 बजे एक भयंकर सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें एक की मौत हो गई , वही दो युवक घायल हो गए। बता दें यह हादसा तब हुआ जब तीनों युवक गहने लेने मेंहदावल गए थे और वहा से लौट रहे थे। लौटते वक़्त उनकी तेज़ रफ़्तार कार ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने सभी को एम्स में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी। इस हादसे में उमेश यादव की मौत हो गई , जबकि आनंद गुप्ता नितेश यादव गंभीर रूप से घायल हुए।