×

प्रयागराज-वाराणसी को नए साल में मिल सकता है ट्रेन 18 का गिफ्ट, हो रहा फाईनल ट्रायल

जानकारी के अनुसार नए साल में दिल्ली-वाराणसी के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। 16 कोच वाली इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच हैं। सीसीटीवी कैमरे और पेंट्रीकार से लैस ट्रेन 80 सेकेंड के भीतर 130 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। स्पीड ट्रायल की रिपोर्ट देखने के बाद रेलवे बोर्ड की अनुमति पर ट्रेन 18 नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 10:16 AM GMT
प्रयागराज-वाराणसी को नए साल में मिल सकता है ट्रेन 18 का गिफ्ट, हो रहा फाईनल ट्रायल
X

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के तहत बनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन 18 का नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच ट्रायल किया गया। यह ट्रेन शुक्रवार आधी रात को 12.55 पर दिल्ली से चलकर 130 किमी की रफ्तार से सुबह 7.48 पर इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन आज दोपहर दो बजे इलाहाबाद से वापस रवाना होकर रात 8.25 बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें— दिल्ली शेल्टर होम: सामने आई स्टाफ की दरिंदगी, लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में डालते थे मिर्ची पाउडर

जानकारी के अनुसार नए साल में दिल्ली-वाराणसी के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। 16 कोच वाली इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच हैं। सीसीटीवी कैमरे और पेंट्रीकार से लैस ट्रेन 80 सेकेंड के भीतर 130 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। स्पीड ट्रायल की रिपोर्ट देखने के बाद रेलवे बोर्ड की अनुमति पर ट्रेन 18 नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें—पार्कों में नमाज नहीं, तो आरएसएस की शाखाएं भी न लगने दें: राज बब्बर

बता दें कि ट्रेन-18 नई दिल्ली से चलकर आधे घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। खास बात यह है कि कानपुर से प्रयागराज तक का करीब 200 किलोमीटर का सफर ट्रेन ने महज 2 घंटे में तय किया। इस ट्रेन की अधिकतम रफतार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रेन को कुंभ के दौरान प्रयागराज से नई दिल्ली स्टेशन के मध्य चलाए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें— लैंड डील केस: हरियाणा सरकार ने वाड्रा और पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ जांच की दी मंजूरी

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story