×

मुरादाबाद-बरेली के बीच बेपटरी हुई ट्रेन, 17 ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

उत्तर प्रदेश में एक और रेल हादसा हुआ, जिसमें खाली ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बुधवार देर रात मुरादाबाद-बरेली के बीच हुआ।

Manali Rastogi
Published on: 22 Nov 2018 4:12 AM GMT
मुरादाबाद-बरेली के बीच बेपटरी हुई ट्रेन, 17 ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट
X

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में एक और रेल हादसा हुआ, जिसमें खाली ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बुधवार देर रात मुरादाबाद-बरेली के बीच हुआ। बता दें, इस दौरान ट्रेन का इंजन 6 खाली डिब्बों के साथ बेपटरी हो गया। ट्रेन के बेपटरी होने से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

यह भी पढ़ें: J&K: विधानसभा भंग होने से करीब आए अब्दुल्ला-महबूबा, गवर्नर को BJP का समर्थन

वहीं, ट्रेन खाली होने की कारण इस हादसे में किसी तरह जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अभी तक कुल 17 ट्रेनों के समय में बदलाव सिर्फ इस हादसे की वजह से किया गया है। अब इस हादसे के बाद कई सीनियर अफसर मौके पर जाकर नजारा देख रहे हैं। जेसीबी, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: सीलिंग विवाद : कोर्ट की अवमानना मामले में मनोज तिवारी पर फैसला आज

यात्री परेशान न हों, इसके लिए जिन स्टेशन की ट्रेनों में बदलाव किया गया है, वहां लगातार अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। इस हादसे कोई भी घायल नहीं हुआ है लेकिन तभी कुछ इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं, जोकि इस प्रकार हैं:

SPN 43297 (Railway) & 05842223462 (BSNL)

BE 3101 (Railway) & 05812558161 & 05812558162 (BSNL)

MB 2101(Railway) & 05912420962 &1072 (BSNL)

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने सेना के कैंप पर किया हमला, एक नागरिक घायल

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story