×

कानपुर हादसाः शताब्दी एक्सप्रेस समेत 40 से ज्‍यादा ट्रेनेंं प्रभावित, यात्री परेशान

By
Published on: 28 Dec 2016 12:23 PM IST
कानपुर हादसाः शताब्दी एक्सप्रेस समेत 40 से ज्‍यादा ट्रेनेंं प्रभावित, यात्री परेशान
X
train

कानपुर हादसाः शताब्दी एक्सप्रेस समेत 40 से ज्‍यादा ट्रेने प्रभावित

लखनऊ: कानपुर देहात में गैजूमऊ, रूरा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इनमें अप ट्रेनों में 10559 न्यू दिल्ली सुपर फास्ट, 12801 पुरी न्यू दिल्ली सुपर फास्ट, 12427 रीवा एक्सप्रेस, 12877 गरीब रथ एक्सप्रेस, को डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि 12033 और 12034 शताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।

डाउन ट्रेनों में लखनऊ इंटरसिटी 12180 को कुछ समय के लिए टुंडला से टर्मिनेट किया गया है। 12404 जयपुर एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। एनआर के पीआरओ विक्रम सिंह के मुताबिक हादसे के बाद 40 से ज्‍यादा ट्रेने प्रभावित हुई हैं। इनमें से कुछ को कैसिंल वहीं कुछ को डायवर्ट किया गया है।

आगे की स्‍लाइड में देखिए और किन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट और कैंसिल...

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें क्‍या है पूरा मामला...

अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे बुधवार (28 दिसंबर) सुबह करीब 5:20 बजे पटरी से उतर गए। यह हादसा कानपुर देहात से 43 किमी. दूर रूरा-मेथा क्षेत्र में हुआ है। इसमें करीब 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना के बाद आसपास के गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया है। रेलवे के मुताबिक, कुल 15 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें 13 स्लीपर क्लास के हैं।

डीजीपी हेडक्वार्टर ने कहा कि किसी की मौत नहीं हुई है। जिन 2 लोगों के मौत की पुष्टि की गई थी वह जिंदा निकले। रेलवे सीपीआऱो विजय कुमार ने इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि 30 लोग घायल हैं जबकि 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। डीएम कानपुर भी मौके पर मौजूद हैं।

स्पेशल ट्रेन घायल यात्रियों को अजमेर के लिए ले जाएगी। सुरक्षित बचे यात्रियों को बस द्वारा टूंडला भेज दिया गया है। टूंडला से स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को अजमेर भेजा जाएगा।

यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूठ ठप हो गया है। घायलों को हॉस्पिटल्स में भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब तक 13 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

बताया जा रहा है कि आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है। राहत एवं बचाव का काम जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह दुर्घटना बड़ी नहीं है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

क्या कहते है कानपुर देहात के एसपी प्रभाकर चौधरी?

करीब 15 कोच पटरी से उतर गए है लेकिन पटरी से कोचो के उतरने की वजह का कोई पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस और आसपास के मददगार ग्रामीणों के अलावा रेलवे के स्थानीय अफसर मौके पर आ गए है। जहं से घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। अभी तक किसी भी रेल यात्री के मरने की खबर सामने नहीं आई है।



Next Story