×

ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वाले सावधान, किलेबंदी कर चलेगा चेकिंग अभियान

लखनऊ मंडल के अलग-अलग खंडों पर चेकिंग के लिए 21 मई को रेलवे में कई बैठकों का दौर चला, जिसमें निर्णय लिया गया है कि नये तरीके से अभियान चलाया जाएगा तथा यात्रियों को बिना टिकट यात्रा नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

SK Gautam
Published on: 21 May 2019 7:31 PM IST
ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वाले सावधान, किलेबंदी कर चलेगा चेकिंग अभियान
X

लखनऊ: भारतीय रेलवे के लखनऊ मंडल से चलने वाली ट्रेनों में 23 मई से जबरदस्त टिकट चेकिंग अभियान चलेगा। ट्रेनों को बकायदे रोककर रेलवे के आला अधिकारी समेत पुलिस बल द्वारा संयुक्त चेकिंग का कारवां चलेगा। ट्रेनों की किलेबंदी कर बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वालों की धरपकड़ की जाएगी। इसके लिए स्टेशनों को भी चिन्हित कर लिया गया है।

आलमनगर से लेकर प्रतापगढ़-लखनऊ पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

लखनऊ मंडल के अलग-अलग खंडों पर चेकिंग के लिए 21 मई को रेलवे में कई बैठकों का दौर चला, जिसमें निर्णय लिया गया है कि नये तरीके से अभियान चलाया जाएगा तथा यात्रियों को बिना टिकट यात्रा नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

ये भी देखें : अनिल राजभर की बढ़ी जिम्मेदारी, अब इन विभागों का भी संभालेंगे कमान

उत्तर रेलवे के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ रेलवे के बजट को भी बढ़ाएं। इसके लिए योजना बनाकर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाना है। लोकल ट्रेनों से लेकर सभी एक्सप्रेस गाड़ियों पर हमारी नजर रहेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगी पैनी नजर

आलमनगर, मल्हौर, लखनऊ-बाराबंकी समेत अन्य खंडों पर टिकट चेकिंग अभियान चलेगा। यह 23 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा।

ये भी देखें : मतगणना से एक दिन पूर्व, कल दो दिवसीय दौर पर अमेठी आयेंगी स्मृति ईरानी

पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर यात्री से जुर्माना भारी स्तर पर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

अगर इसलिए अगर किसी यात्री को ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करने की आदत है तो यह खबर आपके लिए बेहद लाभदायक होगी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story