TRENDING TAGS :
लखनऊ: कोहरे का प्रकोप कम, फिर भी आज ट्रेनें लेट, जानिए कौन-कौन सी
पिछले कुछ दिनों से यूपी से लेकर एनसीआर में ठंड कम होने के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप कम हुआ है। लेकिन फिर भी ट्रेनों की चाल में तेजी नहीं आई है। राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 20 जनवरी को कई घंटे अपने निर्धारित समय से 14 घंटे तक लेट पहुंच रही हैं। कौन सी ट्रेन कितनी देरी से चल रही है। जिससे कि आप गाड़ियों की चाल से अपडेट हा जाएं और स्टेशन तय समय पर पहुंच सकें।
लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से यूपी से लेकर एनसीआर में ठंड कम होने के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप कम हुआ है। लेकिन फिर भी ट्रेनों की चाल में तेजी नहीं आई है।
राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 20 जनवरी को कई घंटे अपने निर्धारित समय से 14 घंटे तक लेट पहुंच रही हैं। कौन सी ट्रेन कितनी देरी से चल रही है। जिससे कि आप गाड़ियों की चाल से अपडेट हा जाएं और स्टेशन तय समय पर पहुंच सकें।
ये ट्रेनें हैं लेट
-गाड़ी संख्या 19710 कवि गुरु एक्सप्रेस 7 घंटे 55 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 15005 गोरखपुर से देहरादून एक्सप्रेस 7 घंटे 29 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 15934 डिबरूगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 14123 इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे 44 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 12327 उपासना एक्सप्रेस 4 घंटे 18 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 54231 फैजाबाद से लखनऊ पैसेंजर 2 घंटे 27 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 3 घंटे 11 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 24227 वरुणा एक्सप्रेस 1 घंटे 59 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस 14 घंटे 7 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 12596 आनंद विहार से गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 10 घंटे 34 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 14864 मरुधर एक्सप्रेस 9 घंटे 35 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 22418 महामना एक्सप्रेस 9 घंटे 52 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 15068 गोरखपुर एक्सप्रेस 3 घंटे 35 मिनट की देरी से है।
-गाड़ी संख्या 13006 हावड़ा मेल 4 घंटे 24 मिनट की देरी से है।