×

वाराणसी-सुल्तानपुर रूट पर होगा डाइवर्जन, लेट रहेंगी ट्रेंने

Admin
Published on: 16 April 2016 4:43 PM IST
वाराणसी-सुल्तानपुर रूट पर होगा डाइवर्जन, लेट रहेंगी ट्रेंने
X

लखनऊः नॉर्दर्न रेलवे के लखनऊ डिवीज़न में सुलतानपुर और वाराणसी रेल-सेक्शन के बीच लम्भुआ-महारानी के रेलवे क्रासिंग पर लिमिटेड हेड सब-वे का कंस्ट्रक्शन हो रहा है। इसके चलते 18 अप्रैल को इस रेलवे रूट पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लाक रहेगा। इस मेगा ब्लाक के दौरान गुजरने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट करके वाया फैजाबाद-जाफराबाद चलाया जाएगा।

इसके अलावा हावडा मंडल के हुगली घाट-गरीफ़ा-नैहाटी स्टेशनों के बीच नया जुबली ब्रिज चालू किए जाने के चलते 13132 आनंद विहार टर्मिनल-कोलकत्ता एक्सप्रेस को 21 अप्रैल तक कैंसिल कर दिया गया है।

यह भी पढ़े...VIDEO: ट्रैक पर खड़ा होकर ले रहा था सेल्फी, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

- 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अपने तय रूट लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद की जगह सुल्तानपुर-फैजाबाद-जफराबाद होकर चलाई जाएगी।

- 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस अपने तय रूट लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद की जगह सुल्तानपुर-फैजाबाद-जफराबाद होकर चलाई जाएगी।

- 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस जफराबाद-सुल्तानपुर-निहालगढ़-लखनऊ की जगह जफराबाद-फैजाबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलाई जाएगी।

लेट होंगी ये ट्रेनें

18 अप्रैल को ही 12237 वाराणासी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से अपने तय समय दोपहर 12:50 बजे से आधा घंटा देर से चालेगी। इसी तरह 14015 रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस को रास्ते में आधे घंटे के लिए डिले किया जाएगा।

यह भी पढ़े...चलती ट्रेन में मर्डर? बरौनी एक्सप्रेस के टॉयलेट में लटकता मिला शव

कैंसिल है आनंद विहार-कोलकाता- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

ईस्टर्न रेलवे के हावड़ा डिवीज़न के हुगली घाट-गरीफ़ा-नैहाटी स्टेशनों के बीच नया जुबली ब्रिज चालू किए जाएगा। इसका कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसके लिए 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक इस रेल सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है।

इसके चलते वाया इलाहबाद और कानपुर होकर चलने वाली 13131 कोलकता-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कैंसिल कर दी गई है। इसके चलते वापसी में इसका रैक अवेलेबल न होने के कारण 13132 आनंद विहार टर्मिनल-कोलकता एक्सप्रेस भी 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी।



Admin

Admin

Next Story