×

क्रैक हुए रेलवे ट्रैक से होकर गुजरी कई ट्रेनें, हो सकता था बड़ा हादसा

By
Published on: 17 May 2016 5:16 PM IST
क्रैक हुए रेलवे ट्रैक से होकर गुजरी कई ट्रेनें, हो सकता था बड़ा हादसा
X

कानपुर: झांसी रेलवे ट्रैक कानपुर देहात में पुखरायां रेलवे स्टेशन और चौरा रेलवे स्टेशन के पास क्रैक हो गया। कई ट्रेनें इस क्रैक हुए रेलवे ट्रैक से होकर गुजरीं। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

खबर मिलते ही अधिकारीयों में मचा हडकंप

-ट्रैक में क्रैक होने की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियो में हडकंप मच गया।

-ट्रैक पर आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया।

-मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ट्रैक को सही करने में जुट गई।

क्रैक रेलवे ट्रैक की मरम्मत करते हुए क्रैक रेलवे ट्रैक की मरम्मत करते हुए

यह भी पढ़ें ... IMPACT: चलती ट्रेन से डीजल चोरी करने वालों पर एक्शन, 12 को दबोचा

ट्रैक की मरम्मत कर फिर से किया चालू

-आरपीएफ प्रभारी पुखराया के एम मणि ने बताया की रेलवे ट्रैक पुखरायां और चौरा के बीच में क्रेक था।

-ट्रैक की मररमत कर इसे फिर से चालू कर दिया गया है।



Next Story