TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में चार IAS अफसरों का ट्रांसफर, चंद्रकला के स्थान पर समीर वर्मा मेरठ के DM

sujeetkumar
Published on: 29 March 2017 4:51 PM IST
UP में चार IAS अफसरों का ट्रांसफर, चंद्रकला के स्थान पर समीर वर्मा मेरठ के DM
X

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार फुल एक्शन में है। बुधवार (29 मार्च) को चार आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। आईएएस बी. चंद्रकला के स्थान पर समीर वर्मा को मेरठ का डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही अजय कुमार सिंह को महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया वह सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के पद यथावत बने रहेंगे

यह भी पढ़ें...BJP ने मेरठ की DM बी. चंद्रकला की शिकायत EC से की, जानिए क्या है आरोप

आलोक कुमार तृतीय को आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है । कामिनी चौहान रतन को आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

नए डीएम समीर वर्मा शुक्रवार तक चार्ज ले सकते

-प्रदेश सरकार ने 2002 बैच के यूपी कैडर के आईएएस समीर वर्मा को मेरठ का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

-41 वर्षीय समीर वर्मा फर्रूखाबाद और इलाहबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और महोबा, हमीरपुर और झांसी में डीएम सहित अन्य जिलों और विभागों में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।

-बी. चंद्रकला को पहले ही प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा चुका है।

-हालांकि अभी उन्होंने मेरठ डीएम का चार्ज नहीं छोड़ा है।

-प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नए डीएम समीर वर्मा शुक्रवार तक चार्ज ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें...UP में योगी युग आते ही IAS बी चंद्रकला को सताने लगा डर, मजबूरी में भाने लगी केंद्र की गलियां

चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा था कि मेरठ की जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चंद्रकला आत्ममुग्धता से ग्रसित हैं। सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बटोरने की आदी हो चुकीं डीएम समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि चंद्रकला बीजेपी के कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों को प्रभावित कर रही हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें मजबूरी में चंद्रकला भाने लगी केंद्र की गलियां...

यूपी में विधानसभा चुनाव- 2017 के नतीजे आने से पूर्व तो यह किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इस बार किसकी सरकार बनेगी, लेकिन शायद इसका अंदेशा चर्चित आईएएस बी चंद्रकला को पहले ही हो गया था। उन्हें लगा कि इस बार यूपी में फिर समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी और अगर किसी दूसरी पार्टी ने यूपी में अपने पैर जमा लिए तो उन पर गाज गिर सकती है। शायद यही वजह रही कि उन्होंने पहले ही केंद्र में डेपुटेशन के लिए आवेदन कर दिया। केंद्र में उनकी प्रतिनियुक्ति मंजूर भी हो गई।

यह भी पढ़ें...डीएम बी चंद्रकला बोली अवैध शराब बनाने व गौ हत्या करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

अक्सर सुर्खियों में रहती हैं- बी. चंद्रकला

-चंद्रकला 2008 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और वो अपनी हरकतों और काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

-हमीरपुर में स्कूली बच्चे उन्हें ‘डीएम दीदी’ कहते थे तो मथुरा में उनकी पहचान ‘लेडी सिंघम’ की थी।

-भ्रष्ट और नकारे कर्मचारियों-अधिकारियों में उनका खौफ रहता हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें इन 14 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला...



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story