×

UP में 20 IAS, 62 IPS के तबादले, टी. वेंकटेश लखनऊ के नए कमिश्नर

Newstrack
Published on: 16 May 2016 4:38 PM GMT
UP में 20 IAS, 62 IPS के तबादले, टी. वेंकटेश लखनऊ के नए कमिश्नर
X

लखनऊ: चुनाव नजदीक आने के साथ सरकार ब्यूरोक्रेसी के पेंच कसने में जुट गई है। सोमवार को भारी फेरबदल करते हुए 20 IAS, 62 IPS और 96 PCS ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया गया है। तीन जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं तो वहीं तीन आईएएस अफसरों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। खास यह है कि महेश कुमार गुप्ता को मंडलायुक्त लखनऊ के पद से हटाने के बाद से खाली चल रहे पद पर प्रमुख सचिव द्वितीय, सिंचाई और जल संसाधन विभाग टी वेंकटेश को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें...मंजिल को बनाया लखनऊ का SSP, तीन घंटे में ही तबादला हुआ रद्द

सरकार को बगैर भरोसे में लिए नोएडा से जुड़ा एक आदेश करने के कारण वेटिंग में डाले गए आईएएस महेश कुमार गुप्ता को अब प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बनाया गया है। गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात मणि प्रसाद मिश्रा को नई तैनाती मिली है। उन्हें मंडलायुक्त आजमगढ़ बनाया गया है। सचिव ग्राम्य विकास अजय कुमार उपाध्याय को सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।

-वाराणसी के डीएम राजमणि यादव को डीएम अलीगढ़।

-शाहजहांपुर के डीएम विजय किरन आनन्द को डीएम वाराणसी।

-विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण पुष्पा सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है।

-सचिव संस्कृति अनीता सी मेश्राम और डीएम अलीगढ़ बलकार सिंह को प्रतीक्षारत।

-मण्डलायुक्त आजमगढ़ राम प्रसाद गोस्वामी को भी प्रतीक्षारत।

-सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरली मनोहर लाल को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ।

-सुधीर कुमार दीक्षित, नियंत्रक, बाट—माप को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल।

-प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, प्रबंध निदेशक पिकप, सीईओ, लीडा एवं अधिशाषी निदेशक, उद्योग बंधु के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

-नीलम अहलावत सचिव मत्स्य विभाग को सचिव संस्कृति एवं निदेशक संस्कृति।

-रमाकांत पाण्डेय अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं विशेष सचिव निर्वाचन को विशेष सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है।

-श्याम नारायण त्रिपाठी, सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद, इलाहाबाद स्थानान्तरणाधीन सीईओ सीडा जौनपुर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का स्थानान्तरण निरस्त किया गया है।

-अजय कुमार सिंह द्वितीय को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग।

-दिग्विजय सिंह संभागीय खाद्य नियंत्रक बरेली को विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग।

-शिव श्याम मिश्रा विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग को संभागीय खाद्य नियंत्रक बरेली।

-सत्येन्द्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवरिया को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है।

27 सीनियर पीसीएस अफसरों को यहां मिली तैनाती

-धर्मपाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बागपत।

-राम निवास शर्मा, एडीएम कानून व्यवस्था फैजाबाद को अपर आयुक्त फैजाबाद मण्डल।

-अनिल कुमार उपाध्याय को संयुक्त आयुक्त गन्ना विकास विभाग।

-श्रीप्रकाश गुप्ता को अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम।

-प्रेम प्रकाश पाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक, वाराणसी।

-विशाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बिजनौर।

-रमेश चन्द्र को उप संचालक चकबंदी बिजनौर।

-उदय सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) फिरोजाबाद।

-राकेश कुमार मालपानी को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मैनपुरी।

-विपिन कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी (नगर) इलाहाबाद।

-श्याम बहादुर सिंह को अपर आयुक्त आगरा मण्डल आगरा।

-डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग।

-साहब सिहं को अपर आयुक्त बरेली मण्डल, बरेली।

-विजय कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा।

-समीर को प्रशासनिक अधिकारी यूपीएसआईडीसी, कानपुर।

-बच्चा ला को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बलिया।

-उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, अति./कार्य. उप निदेशक मत्सय निदेशालय भीष्म लाल से उप निदेशक, मत्स्य निदेशालय, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।

-कै. आलोक शेखर तिवारी को अपर निदेशक समाज कल्याण मेरठ।

-तिलकधारी को अपर जिलाधिकारी प्रशासन रायबरेली।

-चुनकू राम को संभागीय खाद्य नियंत्रक इलाहाबाद।

-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी का अपर निदेशक उद्यान निदेशालय से अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

-बृज बिहारी पाण्डेय को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) चंदौली।

-राहुल सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उप्र शासन।

-रामकेश सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल।

-बृजेश कुमार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बुलंदशहर।

-खेमपाल सिंह को सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर।

-अली हसन को उप संचालक चकबंदी अलीगढ़।

इसके अलावा 69 एसडीएम को नई तैनाती

-शिव प्रताप शुक्ला एसडीएम बहराइच, इन्द्रसेन यादव एसडीएम उन्नाव।

बृजभान सिंह राठौर एसडीएम फिरोजाबाद, अमित सिंह एसडीएम प्रतापगढ़।

-महेन्द्र कुमार सिंह को एसडीएम रामपुर, देवेश कुमार गुप्ता को एसडीएम महराजगंज।

-संतोष कुमार को एसडीएम बाराबंकी, अंजू लता को एसडीएम कानपुरनगर।

-रणविजय सिंह को एसडीएम बदायूं, ओम प्रकाश दितीय को एसडीएम बलिया।

-सुरेश कुमार सोनी को एसडीएम जालौन, राजित राम प्रजापति को उप सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अजय कुमार तिवारी को एसडीएम शाहजहांपुर।

-देवेन्द्र प्रताप​ सिंह को एसडीएम सहारनपुर, विक्रम सिंह को एसडीएम बलिया।

-जगदम्बा प्रसाद सिंह को एसडीएम ललितपुर, ओमवीर सिंह को एसडीएम अलीगढ़।

-सुल्तान अशरफ सिददीकी को एसडीएम रामपुर, राम अक्षयबर सिंह को एसडीएम सिद्धार्थनगर।

-रामजी मिश्र को एसडीएम रायबरेली, प्रवरशील बरनवाल को एसडीएम भदोही।

-हरीराम को एसडीएम फर्रूखाबाद, शीतला प्रसाद यादव को एसडीएम जालौन।

-राम नारायण पटेल को एसडीएम हरदोई, नरेन्द्र सिंह च​तुर्थ को एसडीएम उन्नाव।

-विनय कुमार सिंह को एसडीएम आगरा, पंकज कुमार वर्मा को एसडीएम अलीगढ़।

-हरिओम शर्मा को एसडीएम ललितपुर, राजकुमार द्विवेदी को एसडीएम रामपुर।

-दुर्गा शंकर गुप्ता को एसडीएम रामपुर, प्रदीप कुमार दुबे को एसडीएम फिरोजाबाद।

-गुलशन को एसडीएम लखनऊ, युगराज सिंह को एसडीएम मथुरा।

-गजेंद्र कुमार को एसडीएम रामपुर, विमल कुमार अग्रवाल को एसडीएम मैनपुरी।

-सचिन कुमार सिंह एसडीएम मेरठ और अर्चना द्विवेदी को एसडीएम बरेली बनाया गया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story