×

राजेश पांडेय DGP ऑफिस से अटैच, अमिताभ ठाकुर के लिए नई जगह नहीं

Newstrack
Published on: 16 May 2016 5:31 PM GMT
राजेश पांडेय DGP ऑफिस से अटैच, अमिताभ ठाकुर के लिए नई जगह नहीं
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस महकमे की ओवरहालिंग करते हुए 62 आईपीएस और 26 अडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें से 20 जिलों के एसएसपी भी शामिल हैं। तबादलों में सबसे अहम एसएसपी लखनऊ राजेश पांडेय को डीजीपी ऑफिस अटैच किया गया है। वहीं, इटावा की कप्तान मंजिल सैनी को लखनऊ की कमान सौंपने के आदेश को महज तीन घंटे बाद ही रद्द कर दिया गया। सपा सरकार के लिए सरदर्द बने आईपीएस अमिताभ ठाकुर को कोई तैनाती नहीं मिली है। हाल ही में उन्हें सरकार ने मजबूरन बहाल किया है।

यह भी पढ़ें...मंजिल को बनाया लखनऊ का SSP, तीन घंटे में ही तबादला हुआ रद्द

इस उलटफेर में 1090 के प्रभारी नवनीत सिकेरा को आईजी पीएसी मध्य जोन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

दीपक कुमार को मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है तो एटीएस के एसएसपी रहे उमेश श्रीवास्तव को बिजनौर का कप्तान बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रहे दिनेश चंद्र दुबे को 1O पीएसी का सेना नायक बनाया गया है। दिनेश चंद्र दुबे अक्सर विवादों में घिरे रहते थे। हाल ही में उनपर माल्या के ऊपर केस दर्ज करने में आनाकानी का आरोप शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने लगाया था।

यह भी पढ़ें... UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 20 IAS, 62 IPS और 96 PCS बदले

26 एएसपी का ट्रांसफर

साशन से जारी सूची के अनुसार एएसपी ग्रामीण बदायूं मुन्नालाल को एएसपी (पूर्वी) प्रतापगढ़, प्रतीक्षारत एएसपी दिनेश कुमार सिंह को एएसपी (नगर) झांसी, एएसपी (यातायात) गौतमबुद्ध नगर संजय सिंह को एएसपी (नगर) सहारनपुर, एएसपी चंदौली जिया लाल को एएसपी संत रविदास नगर, उप सेना नायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ संसार सिंह को एएसपी इटावा, एएसपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ शशिकांत को एएसपी चंदौली, उप सेना नायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर अशोक कुमार को एएसपी फर्रूखाबाद, उप सेना नायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी मायाराम वर्मा को एएसपी बांदा, एएसपी (यातायात) अलीगढ़ अतुल कुमार श्रीवास्तव को एएसपी (नगर) अलीगढ़, उप सेना नायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ प्रबल प्रताप सिंह को एएसपी (यातायात) गौतमबुद्ध नगर, एएसपी डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद नरेंद्र प्रताप सिंह को एएसपी (यातायात) अलीगढ़, एएसपी/सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी गोरखपुर ओम प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) गोरखपुर,

एएसपी ईओडब्लू मुख्यालय लखनऊ अनूप कुमार को एएसपी (अपराध) एटा, एएसपी एसटीएफ लखनऊ शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी एसीओ कार्यालय लखनऊ, एएसपी एसीओ कार्यालय लखनऊ राम अभिलाश त्रिपाठी को एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, एएसपी मॉडर्न कंट्रोल रूम इलाहबाद प्रदीप कुमार को उप सेना नायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ घनश्याम को एएसपी मॉडर्न कंट्रोल रूम इलाहबाद, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध गोरखपुर प्रद्युम्न सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महानिदेशक लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) प्रतापगढ़ नीरज कुमार पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्लू मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ राजपाल को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक संत रविदास नगर लल्लन प्रसाद को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि एएसपी (अपराध) एटा रमेश प्रसाद गुप्ता को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना मुरादाबाद,

एएसपी फर्रूखाबाद राम भवन को उप सेना नायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, उप सेना नायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा आदित्य प्रकाश वर्मा को उप सेना नायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, एएसपी यातायात निदेशालय लखनऊ बजरंग बली को उप सेना नायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा बनाया गया है। वहीं, एएसपी बांदा आशुतोष शुक्ला को उप सेना नायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में तैनात किया गया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story