×

आधा दर्जन पुलिस कप्तानों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

By
Published on: 16 Aug 2016 12:36 PM IST
आधा दर्जन पुलिस कप्तानों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी, सहारनपुर और झांसी समेत आधा दर्जन ज़िलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। सरकार ने एसएसपी सहारनपुर प्रदीप यादव को हटाकर उनकी जगह मनोज तिवारी को एसएसपी सहारनपुर बना दिया है। मनोज तिवारी एसएसपी झांसी थे जबकि प्रदीप यादव को एसपी एससीआरबी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। लंबे समय से एसपी बाराबंकी के तौर पर तैनात अब्दुल हमीद को झांसी का नया एसएसपी बनाया गया है।

पीएसी गोण्डा में तैनात राजू बाबू सिंह को बाराबंकी का पुलिस कप्तान बनाया गया है। बलिया में प्रभाकर चौधरी को भेजा गया है, जबकि एसपी ललितपुर मोहम्मद इमरान को एसपी देवरिया बनाया गया। हाल में ही प्रोमोट होकर डीजी बने पीके तिवारी को डीजी रूल्स एंड मैनुवल बनाया गया है, जबकि फैज़ाबाद से हटा कर वेटिंग में डाले गए विजय कुमार गर्ग को डीआईजी कार्मिक बनाया गया है।



Next Story