×

स्वास्थ्य विभाग में 48 चिकित्सकों के तबादले निरस्त: ग़लत ढ़ंग से किये गए थे ट्रांसफर, DCM ब्रजेश पाठक ने उठाया था सवाल

स्वास्थ्य विभाग में तबादले निरस्त: नीति विरुद्ध हुए तबादलों में शासन द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। 48 चिकित्सकों के गलत ढ़ंग से हुए तबादलों को भी रद्द कर दिया गया है।

Shashwat Mishra
Published on: 30 July 2022 4:26 PM IST
Transfers of 48 doctors in Health Department canceled: Transfers were done wrongly, DCM Brajesh Pathak raised the question
X

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में 48 चिकित्सकों के तबादले निरस्त: Photo- Social Media

Lucknow: स्वास्थ्य विभाग (UP health Department) में नीति विरुद्ध हुए तबादलों में बड़ा खेल सामने आया। जिसके बाद, शासन द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। जिसमें दो अपर निदेशक समेत 4 अधिकारियों को निलंबित किया गया था। वहीं, शनिवार को 48 चिकित्सकों के गलत ढ़ंग से हुए तबादलों को भी रद्द कर दिया गया है। बता दें कि लेवल वन के 313 चिकित्सा अधिकारियों के किए गए नीतिगत स्थानांतरण में, 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलत ढंग से सूची में अंकित हो गए थे। जो लेवल-2 व लेवल 3 के आयुष दंत अन्य संवर्ग के थे। इन सभी 48 चिकित्सकों का स्थानांतरण अब रद्द किया गया है।

दो अपर निदेशक सहित 4 अधिकारी हुए थे निलंबित

गौरतलब है कि इससे पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन डा. अशोक कुमार पांडेय, अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डा. राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डा. अरविंद कुमार वर्मा और प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्माइल को निलंबित किया गया था।

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिखा था पत्र

ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Amit Mohan Prasad) को एक पत्र लिख सवाल उठाते हुए पूछा था कि मेरे संज्ञान में लाया गया है कि वर्तमान सत्र में जो भी स्थानांतरण किए गये हैं, उनमें स्थानांतरण नीति का पूर्णतः पालन नहीं किया गया है। अतः जिन-जिन का स्थानांतरण किया गया है उनके स्थानांतरण किए जाने का कारण स्पष्ट करते हुए उनका सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जायें।

ACS अमित मोहन प्रसाद के ख़िलाफ़ चल रही कई जांचें

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर लोकायुक्त तक की जांच बैठी हुई है। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनके बीच तकरार किसी से छुपी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story