×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur: जौनपुर पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, जौनपुर अब चिकित्सा में भी आगे बढ़ रहा

Jaunpur News: जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए दयाशंकर सिंह ने कहा, डॉक्टर को धरती का भगवान कहते हैं। साथ ही, कहा कि कोई चीज असंभव नहीं है। बस, मनुष्य को प्रेरणा भाव से काम करना चाहिए।

aman
By aman
Published on: 3 Sept 2022 7:34 PM IST
up minister dayashankar singh jaunpur visit
X

दयाशंकर सिंह जौनपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 

Click the Play button to listen to article

Dayashankar Singh Jaunpur Visit : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह शनिवार को जौनपुर पहुंचे। दयाशंकर सिंह ने यहां मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर के संस्थापक स्व. डॉ. छविनाथ सिंह की 78वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री ने कहा, कि 'जौनपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे और आगे बढ़ाने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।'

जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए दयाशंकर सिंह ने कहा, डॉक्टर को धरती का भगवान कहते हैं। साथ ही, कहा कि कोई चीज असंभव नहीं है। बस, मनुष्य को प्रेरणा भाव से काम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण दिया। दयाशंकर बोले, कलाम साहब ने ढिबरी से शिक्षा ग्रहण कर पूरे विश्व में नाम रोशन किया। तरक्की के लिए इच्छाशक्ति के महत्व को बताया। इसी क्रम में परिवहन मंत्री ने विद्यालय के शिक्षण कार्य की भी प्रशंसा की।

'डॉ. छविनाथ सिंह का कार्य अनुकरणीय'

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने कहा, कि 'स्व. डॉ छविनाथ सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। इससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है। निःस्वार्थ भाव से सेवा करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुसूदन दीक्षित ने किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, एवं खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया।'


स्वास्थ्य शिविर में 16 डॉक्टरों ने दी सेवा

स्वास्थ्य शिविर में कुल 16 चिकित्सीय विभागों के पंडाल में लगभग 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निशुल्क सेवा किया। शिविर में लगभग ढाई हजार मरीजों ने पहुंचकर नि:शुल्क परामर्श एवं दवाई का लाभ उठाया। शिविर में आए मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश सेठ, बीएचयू हॉस्पिटल वाराणसी के न्यूरोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वरुण सिंह, एम्स नई दिल्ली के मनोचिकित्सक डॉक्टर अनुरंजन विश्वकर्मा, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयेश सिंह, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्पृहा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैली निगम, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अवनीश सिंह व डॉक्टर आयुष पटेल, बीएचयू हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी शुक्ला, बीएचयू हॉस्पिटल आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर ओपी सिंह, मुख एवं दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ ए एन कौशिक, डॉ प्रभात सिंह, डॉक्टर अचिंत सिंह आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, डॉक्टर आरके पटेल विधायक मड़ियाहूं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

दयाशंकर सिंह का गाजे-बजे के साथ स्वागत

कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह का जलालपुर में गाजा-बाजा के साथ के साथ जिला महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वाराणसी से जौनपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्वागत करने वालों में पवन गुप्ता, रणविजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, विपिन मिश्रा, अंकित मिश्रा, मनोज दुबे, धनंजय सिंह, अविनाश सिंह, सुशील निषाद, जितेंद्र मौर्य, विपिन सिंह, सौरभ गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story