TRENDING TAGS :
Lucknow News: होली पर्व को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए अहम निर्देश: अतिरिक्त बसों की होगी व्यवस्था, संविदा और आउटसोर्सिंग चालक-परिचालक को मिलेगा प्रोत्साहन
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने होली पर्व के मद्देनजर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए खास निर्देश दिए हैं।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने होली पर्व के मद्देनजर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए खास निर्देश दिए हैं। उन्होंने 8 मार्च से 18 मार्च 2025 तक होली के दौरान अतिरिक्त बसों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करना और उन्हें सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा अनुभव देना है।
गाजियाबाद-दिल्ली और पश्चिमी क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि गाजियाबाद, दिल्ली और पश्चिमी क्षेत्रों से सबसे ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। इन क्षेत्रों में बसों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर पहले से ही तैयारी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक प्वाइंट से 60 प्रतिशत यात्री लोड मिलने पर पूर्वी क्षेत्र के अधिकारी अतिरिक्त सेवाओं का संचालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा, सभी निगम बसों को ऑन-रोड किया जाए और नियमित रूप से चलाने की व्यवस्था की जाए।
संविदा और आउटसोर्सिंग चालक-परिचालक को मिलेगा प्रोत्साहन
दयाशंकर सिंह ने चालक-परिचालक की विशेष प्रोत्साहन योजना भी घोषित की। इसमें वे कर्मी जो होली पर्व के दौरान औसतन 300 किलोमीटर प्रतिदिन का संचालन करेंगे, उन्हें प्रतिदिन 350 रुपये के हिसाब से 3500 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यदि कोई चालक या परिचालक 11 दिन तक कार्य करता है और निर्धारित दूरी पूरी करता है, तो उन्हें 4400 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, अधिक दूरी तय करने पर प्रति किलोमीटर 55 पैसे का अतिरिक्त मानदेय भी मिलेगा।
बसों की सुरक्षा और सफाई और प्रोत्साहन योजनाओं पर विशेष जोर
परिवहन मंत्री ने बसों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी और निर्देश दिए कि बसों के कल-पुर्जे, खिड़कियों और सीटों की स्थिति ठीक होनी चाहिए। साथ ही, फायर सेफ्टी उपकरण भी बसों में मौजूद होना चाहिए। इसके अलावा, बस स्टेशनों और बसों में सफाई की विशेष व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिल सके।
उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देना लक्ष्य
दयाशंकर सिंह ने स्पष्ट किया कि इन प्रोत्साहन योजनाओं और व्यवस्था के माध्यम से उनका मुख्य उद्देश्य है कि होली पर्व के दौरान प्रदेश के यात्री बिना किसी असुविधा के यात्रा करें और उनकी यात्रा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुखद हो।