×

Lucknow News: इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सुविधा खत्म, साधारण सिटी व इलेक्ट्रिक बसों का किराया अलग-अलग, जानेंं नए रेट

Lucknow News: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट ने राजधानी की सिटी व इलेक्ट्रिक बसों के किराए में इजाफा कर दिया और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया।

Jugul Kishor
Published on: 28 Dec 2022 10:57 AM IST
Fare of electric buses increased
X

Fare of electric buses increased (Pic: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ सिटी ट्रांसपॉर्ट ने राजधानी की इलेक्ट्रिक बसों के किराए में इजाफा कर दिया और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया। साधारण सिटी व इलेक्ट्रिक बसों का किराया अलग-अलग हो गया है। बता दें कि सिटी बस ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 2019 में 40 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया था। उस समय बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया था। उसके बाद में जुलाई 2021 में सिटी बस ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 60 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा गया था। उस समय तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों के किराए को साधारण सिटी बसों के बराबर रखने का फैसला किया था। अब यह अवधि पूरी हो गई है, जिसके बाद किराये में बढ़ोत्तरी की गई है।

सिटी बस ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई 2021 से पहले एसी बसों का किराया सामान्य बसों से सात रुपये अधिक था। एक वर्ष के लिए दोनों का किराया बराबर कर दिया गया। यह समय पूरा होने के बाद शासन के निर्देश पर पूर्व की तरह किराया कर दिया गया है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के अनुमोदन पर किमी के आधार पर न्यूनतम किराये को मंगलवार से बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों का दायरा 25 किमी से बढ़ाकर 65 किमी तक कर दिया गया है। इसका किराया 80 रुपये है। बढ़े हुए किराए को लागू कर दिया गया है।

किलोमीटर जुलाई, 2021 दिसम्बर, 2022

0-3 किमी 5 से 12 रुपये

3-6 किमी 10 से 17 रुपये

6-11 किमी 15 से 22 रुपये

11-15 किमी 20 से 27 रुपये

15-20 किमी 25 से 33 रुपये

20-25 किमी 30 से 38 रुपये

25 से अधिक 35 से 43 रुपये

30-35 किमी 48 रुपये

35-40 किमी 54 रुपये

40-45 किमी 59 रुपये

45-50 किमी 64 रुपये

50-55 किमी 69 रुपये

55-60 किमी 75 रुपये

60-65 किमी 80 रुपये

बता दें कि चारबाग से बिजनौर के चंद्रावल कस्बे के लिए तीन सीएनजी बसें शुरू की गई। चारबाग से अवध हॉस्पिटल चौराहा, पिकेडली चौराहा, आशियाना चौराहा, पासी किला होते हुए चन्द्रावल कस्बे तक बसें शुरू की गई हैं। चन्द्रावल का किराया 26 रुपये है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story