Jhansi News: आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जबरदस्त लापरवाही, थाना प्रभारियों को फटकार

Jhansi News: चेतावनी के बाद भी आईजीआरएस (IGRS) में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जबरदस्ती लापरवाही बरती जा रही है। जिससे लगातार झाँसी का रिजल्ट बेहद खराब हो रहा है।

B.K Kushwaha
Published on: 19 July 2022 5:45 PM GMT
Tremendous negligence in disposal of complaints coming to IGRS in Jhansi, reprimanded the station in-charges
X

झाँसी: आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जबरदस्त लापरवाही

Jhansi News: तमाम कोशिशों और चेतावनी के बाद भी आईजीआरएस (IGRS) में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जबरदस्ती लापरवाही बरती जा रही है। जिससे लगातार झाँसी का रिजल्ट बेहद खराब हो रहा है। मंगलवार को पुलिस लाइन (police line) के सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोंठ और लहचूरा थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही दोनों थानेदारों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अगर सुधार नहीं किया तो विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में मासिक अपराधों की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार (District Magistrate Ravindra Kumar) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने अपराधियों पर कार्रवाई और विवेचनाओं का निस्तारण न कर पाने पर थानेदारों को आड़े हाथों लिया। थानेदार को कार्यप्रणाली में सुधारने की हिदायत दी। कहा कि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी कुर्सी भी जाएगी।

बैठक में जिले के एक-एक थानेदार के काम की समीक्षा की। पता किया किस थानेदार ने कितने अपराधियों पर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर की कार्रवाई की। कितनी वारदातों का खुलासा किया। कितने अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा। कितनी विवेचनाओं का निस्तारण किया। डीएम और एसएसपी ने त्यौहारों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पैदल गश्त और गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।


अपराधियों को सजा दिलाकर पहुंचाए जेल की सलाखों के पीछे

अपराधियों की सजा दिलाकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने तक का इंतजाम अब पुलिस करेगी। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी से साफ कहा है कि सिर्फ मुकदमा और गिरफ्तारी मात्र हमारा काम नहीं है। मुकदमे की मजबूत पैरवी करें और समय से गवाहों को पेश कराकर अपराधी को सजा दिलाएं। दोपहर 12 से 4 बजे तक चली मैराथन गोष्ठी में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताई। कहा कि कोरोना महामारी में जितनी मौतें नहीं हुई है उससे अधिक सड़क दुर्घटना में हो रही है।

सड़कों से अतिक्रमण हटाए और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराएं। गैंगेस्टर एक्ट के मामले में कार्यवाही के साथ-साथ टॉप-10 अपराधी, माफिया की सूची तैयार करें। महिला संबंधी अपराध में गंभीरता लाएं। बैठक में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात नैपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

इनको दिया इनाम

जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बनायी गयी रैंकिंग में प्रथम तीन थानों के थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय थाना कोतवाली (प्रथम), लोकेन्द्र सिंह थाना मऊरानीपुर (द्वितीय) तथा देवेश कुमार शुक्ला थाना सीपरी बाजार (तृतीय) को 1100/- रु. (प्रत्येक को) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित सिंह (डीसी), आरक्षी मोहित चौहान तथा आईसीजेएस सर्च करने में पूरे यूपी में टॉप करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर थाना सीपरी बाजार नागेश बाबू को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

रक्सा थाने की पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। मालूम हो कि रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमागोर निवासी विनोद कुमार राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर 2021 को रात्रि में उसका भाई मनोज आया और पैसा मांगने को लेकर मां रामकली की पिटाई की थी जिससे मां की मौत हो गई थी।

पुलिस ने मनोज के खिलाफ दफा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसओ रक्सा जितेन्द्र तक्खर, उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार व गुलाम फरीद मय स्टॉफ के साथ आरोपी की तलाश में थे, तभी सूचना मिली कि ढिकौली रोड के पास आरोपी खड़ा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर मनोज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई फुकनी को बरामद कर लिया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story